स्थानीय समाधान में कलेक्टर श्री प्रसाद ने सुनीं समस्यायें
निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश
कटनी:-कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्थानीय समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों को लेकर मंगलवार को कार्यालय कक्ष में सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए।
स्थानीय समाधान में मंगलवार को आठ प्रकरणों को चयनित किया गया था, जिनपर कलेक्टर श्री प्रसाद ने सुनवाई की। चयनित प्रकरण में तहसील ढीमरखेड़ा निवासी जावर लाल द्वारा की गई अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा संबंधी लंबित शिकायत में सुनवाई की जाकर आवेदक को भूमि की सीमाओं का निर्धारण कराने हेतु लोक सेवा केन्द्र में सीमांकन का आवेदन करने की सलाह दी गई। तहसील बरही निवासी प्रेम प्रकाश की शासकीय भूमि में अतिक्रमण संबंधित की गई शिकायत पर सुनवाई उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तहसीलदार बरही को समय सीमा में शिकायत का निराकरण करने के निर्देश देने के साथ-साथ प्रकरण को डेली टास्क मैनेजमेंट सिस्टम में दर्ज कर स्वयं की मॉनिटरिंग में रखा गया । बरही निवासी संजय दुबे की राजस्व विभाग की बिना सूचना दिए पटवारी द्वारा सूने खेत की नाप किए जाने संबंधी एक अन्य शिकायत में आवेदक को खारिज प्रकरण में अपील करने हेतु कहा गया।
तहसील विजयराघवगढ निवासी आलोक गोयंका की ग्राम देवरी मझगवां में राजस्व विभाग की कॉलोनी विकास हेतु टी.एन.सी.पी प्राप्त अनुमति पर अग्रिम कार्यवाही हेतु अनुमति प्रदान करने की लंबित शिकायत में सुनवाई उपरांत सेवा से संबंधित पदाभिहित अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करने के निर्देश दिये गये।
समाधान कार्यक्रम के दौरान खितौली निवासी हेमराज सिंह खेत की एलटी लाइन काटे जाने के कारण बिजली न मिलने के कारण खेती मे होने वाली परेशानी की शिकायत पर सुनवाई उपारांत डेली टास्क मैनेजमेंट सिस्टम में शिकायत को लेकर उर्जा विभाग के अधिकारियों को शिकायत का त्वरित निराकरण कर पालन प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये गये एवं पुनः आगामी स्थानीय समाधान में बुलाने हेतु प्रकरण स्वयं की मॉनिटरिंग में रखा गया है।
कटनी निवासी शरद यादव की सुनवाई के दौरान शरद द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी निशा यादव की प्रसूति 4 जून 2022 को जिला चिकित्सालय में हुई थी। समग्र दस्तावेज जमा करने के बाद भी जननी सुरक्षा राशि का भुगतान नहीं किये जाने संबधी लंबित शिकायत पर सुनवाई उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सविल सर्जन कटनी को 15 दिवस में निराकरण कराने के निर्देश दिये जाकर प्रकरण डेली टास्क मैनेजमेंट सिस्टम में दर्ज कर स्वयं की मानिटरिंग में रखा गया। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में बाल गंगाधर तिलक वार्ड कटनी निवासी सतीष गेलानी की अनावेदकों द्वारा शासकीय नाले पुलिया का निर्माण कर प्लाटिंग करने एवं अतिक्रमण करने की शिकायत पर सुनवाई उपरांत नगर निगम कटनी को राजस्व विभाग से प्रतिवेदन प्राप्त कर शिकयत का नियमानुसार निराकरण कराने एवं डेली टास्क मैनेजमेंट सिस्टम में दर्ज कर स्वयं की मानिटरिंग में रखा गया । मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन विभाग से संबंधित ब्लाक ढीमरखेड़ा निवासी कृष्ण कुमार की धान विक्रय की लंबित राशि के भुगतान का भुगतान किये जाने की शिकायत पर सुनवाई उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग कटनी को शिकायत का निराकरण कराने के निर्देश दिये जाकर प्रकरण डेली टास्क मैनेजमेंट सिस्टम में दर्ज कर स्वयं की मानिटरिंग में रखा गया ।