उमरियापान वनपरिक्षेत्र के ग्राम घुघरी में एक अवैध लकड़ी ले जा रहे मैजिक ऑटो को वन विभाग ने घेराबंदी कर दबोचा

उमरियापान वनपरिक्षेत्र के ग्राम घुघरी में एक अवैध लकड़ी ले जा रहे मैजिक ऑटो को वन विभाग ने घेराबंदी कर दबोचा

उमरियापान | वन परिक्षेत्र उमरियापान अंतर्गत ग्राम घुघरी में एक अवैध लकड़ी ले जा रहे मैजिक ऑटो को वन विभाग ने घेराबंदी कर दबोचा। उमरियापान रेंजर अजय मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मैजिक ऑटो जो कि यूकेलिप्टस व बबूल की लकड़ी घुघरी ग्राम से लोड कर रहा है। जिस पर एक टीम को मौके पर रवाना किया गया। जिस पर ऑटो जिसका नंबर MP20GB 3154 को रोक कर लड़की परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। जिस पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर मामला संज्ञान में लेते हुए गाड़ी जप्त कर उमरियापान वन डिपो पर खड़ी कराई गई। इस कार्रवाई मे वन रक्षक रामफल पटैल, रामदुलारे मेहरा, दिनेश दहायत व चालक अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।


           चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post