हायर सेकण्डरी का परीक्षा कार्यक्रम जारी,परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से 12 बजे के मध्य संपन्न की जाएंगी

हायर सेकण्डरी का परीक्षा कार्यक्रम जारी,परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से 12 बजे के मध्य संपन्न की जाएंगी

कटनी:--हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा नियमित और स्वाध्यायी परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा वर्ष 2024 जारी किया जा चुका है। परीक्षा प्रातः 9 से 12 तक आयोजित होगी। इनमें परीक्षा 06 फरवरी दिन मंगलवार को हिंदी विषय, गुरूवार 8 फरवरी को अंग्रेजी, शनिवार 10 फरवरी को ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, सोमवार 12 फरवरी को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, मंगलवार 13 फरवरी को मनोविज्ञान, गुरूवार 15 फरवरी को बायोटेक्नालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज, शुक्रवार 16 फरवरी को बायलॉजी, शनिवार 17 फरवरी को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस, मंगलवार 20 फरवरी को संस्कृत, बुधवार 21 फरवरी को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली.आफ.साईंस एण्ड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेटिंग, गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान का पेपर होगा।

            इसी प्रकार शुक्रवार 23 फरवरी को समाज शास्त्र, मंगलवार 27 फरवरी को मेथमेटिक्स, बुधवार 28 फरवरी को एन.एस.क्यू.एफ. (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा, गुरूवार 29 फरवरी को राजनीति शास्त्र, शनिवार 02 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, सोमवार 04 मार्च को कृषि (मानविकी) होम साइंस (कला समूह), बुक-कीपिंग एण्ड एकांउटेन्सी एवं मंगलवार 05 मार्च 2024 को उर्दू एवं मराठी का पेपर होगा।


            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post