जनसुनवाई में संवेदनशीलता के साथ सुनीं गई नागरिकों की समस्याएं और किया गया निराकरण।

जनसुनवाई में संवेदनशीलता के साथ सुनीं गई नागरिकों की समस्याएं और किया गया निराकरण।

जनसुनवाई में संवेदनशीलता के साथ सुनीं गई नागरिकों की समस्याएं और किया गया निराकरण।

कटनी:-प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी ने स्थानीय एवं दूर दराज से पहुंचे आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल समाधान हो सकने वाले आवेदनों का यथासंभव निराकरण किया गया। तत्काल समाधान न हो सकने वाले आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित करते हुये समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। आज मंगलवार को जनसुनवाई में नागरिकों द्वारा 118 आवेदन दिए गए।

            जनसुनवाई में राजस्व, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मंडल, श्रम कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

            जनसुनवाई के दौरान कटनी नगर की वार्ड क्रमांक 6 निवासी शीला बाई किशोर रजक के आई.एच.एस.डी.पी योजना के अंतर्गत कम्प्यूटरीकृत लाटरी पद्धति से पडरवारा में आवंटित भवन के संबंध में कार्यवाही किये जाने तथा मुन्नी बाई बर्मन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास का बैंक बैंक द्वारा फायनेंस न करनें संबंधी आवेदन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के एक अन्य प्रकरण में  आचार्य कृपलानी वार्ड निवासी पप्पू तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त की राशि दिलाये जानें संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर आयुक्त नगर निगम कटनी की ओर प्रकरण उचित कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किये गए।

            जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत कारीतलाई के आवेदकों द्वारा पुरानी पंचायत भवन की बाउन्ड्रीवाल बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के तोडनें एवं बजार मोहल्ले की पाईप लाईन उखाडनें संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर जनपद पंचायत विजयाघवगढ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरणों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

            जनसुनवाई के दौरान सृष्टि पहरिया द्वारा पति निर्मल पहरिया के इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने, मझगवां तहसील बड़वारा निवासी पचई सिंह गौड पिता मंगी सिंह गौड नें अनावेदकों द्वारा आबादी भूमि पर कये गए किये गए कब्जे को हटाने, कुनाल गौतम द्वारा गलत बिजली के बिल में सुधार करानें, तहसील रीठी निवासी ग्रामवसियों द्वारा डूब क्षेत्र की भूमि का सिचाई विभाग द्वारा मुआवजा मिलने के पश्चात पुनः अवैध रूप से जमीन बेचने की शिकायत पर सुनवाई की जाकर संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।

            जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार नजूल नेहा जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी वनश्री कुर्वेती, सहायक परियोजना अधिकारी मृगेन्द्र सिह, खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रमोद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post