स्थानीय समाधान में कलेक्टर श्री प्रसाद ने सुनीं समस्यायें

स्थानीय समाधान में कलेक्टर श्री प्रसाद ने सुनीं समस्यायें

स्थानीय समाधान में कलेक्टर श्री प्रसाद ने सुनीं समस्यायें

निराकरण करनें संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनी:-कलेक्टर अवि प्रसाद ने सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा मे करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विभाग से संबंधित प्रकरण प्राप्त होने पर एल-वन स्तर के अधिकारी उसे तत्काल देखें और संतुष्टिपूर्ण कार्यवाही करते हुए उसकी एन्ट्री ऑनलाईन सुनिश्चित करें।

            कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मंगलवार को आयोजित स्थानीय समाधान के दौरान सी.एम हेल्पलाईन की शिकायतों से संबंधित विभिन्न विभागों की 120 शिकायतों का चयन किया गया था। जिसमें 66 शिकायतें संतुष्टि से बंद पाईं गई तथा 54 शिकायतें लंबित पाये जाने पर राजस्व विभाग, अवैध अतिक्रमण, उर्जा विभाग, पंचायती राज, जल निगम की  लंबित शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में समीक्षा की गई।

            राजस्व विभाग अंतर्गत कटनी निवासी प्रेमलाल वंशकार की लंबित शिकायत में आचार्य विनोवा भावे वार्ड स्थित भूमि के सीमांकन प्रकरण की लंबित शिकायत की समीक्षा की जाकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तहसीलदार कटनी को शाम तक कार्यवाही पूर्ण कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। कटनी वार्ड क्रमांक 39 माधवनगर निवासी किशनचन्द्र मोटवानी की अनावेदक द्वारा रोड में दीवार बनाकर अवैध अतिक्रमण किये जाने की लंबित शिकायत में आवेदक के समक्ष सुनवाई की जाकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अवैध अतिकमण तोड़ा जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश तहसीलदार कटनी नगर को दिये गये। समीक्षा के दौरान उर्जा विभाग अंतर्गत निवार निवासी एस एस पांडे की लंबित शिकायत में बिजली कनेक्शन हेतु जमा सिक्यूरिटी डिपाजिट राशि को 03 दिवस में आवेदक को प्रदाय किये जाने के निर्देश जे.ई निवार को दिये गये।

            पंचायती राज अंतर्गत बड़वारा निवासी अनिल सोंधिया चौकीदार की मार्च से दिसंबर 2023 तक मानदेय राशि का भुगतान न होनें संबंधी लंबित शिकायत पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सुनवाई की जाकर तीन दिवस में भुगतान की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत बड़वारा को दिये गये। जल निगम अंतर्गत विजयराघवगढ़ निवासी दीपचंद की पाईप लाईन विस्तार कार्य ठीक तरह से नहीं होनें संबंधित लंबित शिकायत में शीघ्र जांच कर 03 दिवस में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश उप प्रबंधक जल निगम को दिये गये। एक अन्य प्रकरण में बंगला लाईन माधव नगर निवासी राजेश धाम की लंबित शिकायत में नजूल भूमि शाखा अंतर्गत रास्ते पर अवैध कब्जे को शीघ्र हटाया जाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश तहसीलदार नजूल एवं कटनी नगर को दिये गये जाकर उपरोक्त शिकायतों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा आगामी समय-सीमा की बैठक में करनें हेतु निर्देशित किया गया।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post