रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सहभागी बने विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विशिष्ट अतिथि के रूप में किया था आमंत्रित
अयोध्या:-जहां आज पूरा देश अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपउत्सव मना रहा है, वहीं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक एवं उनके पुत्र यश पाठक अयोध्या रामजन्मभूमि पर बने मंदिर में श्री रामलला के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर पर सहभागी बनने पहुंचे। श्री पाठक ने कहा की इस सबसे बड़े आयोजन में सहभागिता करने का जो मौका उन्हें मिला है वह उनके माता पिता के पुण्य कर्मों का और गुरुओं के आशीर्वाद का फल है। आज उस शुभ घड़ी में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसके लिए 500 सालों से संघर्ष चलता रहा। आज इस शुभ कार्य में साक्षी बनकर मैं अभिभूत हूं।
उन्हें राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह समूचे कटनी जिले के लिए गौरव की बात है। यह भी बताने योग्य है की अयोध्या की तर्ज पर ही विधायक श्री पाठक द्वारा हरिहर तीर्थ में भव्य मंदिर के प्रतिकृति रूप के निर्माण कराने का संकल्प भी लिया गया है। यहां भगवान परशुराम की 108 फूट की विशाल प्रतिमा,12 ज्योतिर्लिंग ,माता शबरी का मंदिर,निषाद राज का मंदिर, नौ देवियों की स्थापना भी कराई जाएगी। हरिहर तीर्थ को विश्व पटल पर खास पहचान दिलाने का संकल्प ले कर इस दिशा में विधायक श्री पाठक द्वारा कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।