कलेक्टर अवि प्रसाद ने ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान को किया सम्मानित।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान को किया सम्मानित।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान को किया सम्मानित।

ढीमरखेड़ा |  मुझे सम्मान से कोई मतलब नहीं जनता के दिलों में मुझे सम्मान मिलता रहे इन चंद पक्तियों को लेकर चलने वाले थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान अपराधियों में अंकुश पाने में हमेशा अव्वल रहते हैं। जब आदर्श आचार संहिता लगी हुई थीं तो जिले क्या प्रदेश में मोहम्मद शाहिद खान की कार्यवाही से हड़कंप मच गया था। हमेशा अखबारों की सुर्खियां बने रहें। स्टॉफ से भी पेश आने का इतना सहज लहज़ा की स्टॉफ को भी लगता हैं कि हमारा बड़ा भाई हमको मिल गया है। वही थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान का कहना हैं कि हमेशा सहज लहज़ा बात करने का होना चाहिए ताकि जनता और पुलिस के बीच की जो दूरी हैं वो कम हों सके। जनता जब खुलकर बात रखेगी बिना डरे तब समस्या का निदान और आसानी से होगा। अपराध करने से आप सुखद जीवन व्यतीत नहीं कर सकते बल्कि सुखद जीवन व्यतीत करना हैं तो अच्छे कार्य करे ताकि समाज हमारे किए कार्यों से दूसरों को उदाहरण दे सकें। जब सब लोग घरों में अपने परिवार के साथ त्यौहारों में होते हैं तब यही पुलिस वाले अपने परिवारों से अलग रहकर आम जनता को सुरक्षा प्रदान करते हैं। जर्जर भवनो में रहकर जहां बरसात में पानी भर जाता हैं उसमें निवासरत रहते हुए आम जनता में अमन चैन बनाएं रखते हैं। ये वही मोहम्मद शाहिद खान हैं जब एक अपराधी अपनी पत्नी को मार रहा था जैसे ही इसकी सूचना तलब हुई तत्काल उसकी मदद के लिए उपस्थित होकर उसकी मदद की। वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान को उत्कृष्ट कार्य पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post