खिरहनी क्रिकेट ट्राफी सिलौंडी बनी विजेता
सिलौंडी:-खिरहनी क्रिकेट ट्राफी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबला खिरहनी और सिलौंडी के बीच हुआ जिसमें सिलौंडी की टीम बनी विजेता सिलौंडी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 205 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसमें सिलौंडी संतोष काछी ने 51 रन राजन शर्मा ने 31 रन ,श्रवण अवस्थी ने 44 रन बनाये । जवाबी पारी खेलते हुए खिरहनी की टीम 168 रन बना सकी । जिसमें शिवम राय 36 रन बनाए ।मैन ऑफ द मैच राजन शर्मा तीन विकेट 31 रन मैन ऑफ द सीरीज नरेंद्र पटेल रहे । समापन कार्यक्रम में सिहोरा विधायक संतोष वरखडे ने विजेता टीम को 14000 नगद और शील्ड देकर सम्मानित किया है । उपविजेता और मैन ऑफ दा मैच वाले खिलाड़ी को भी सम्मानित किया ।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी