दिव्यांग रोशनी सेन अब और बेहतर तरीके से कर सकेंगी आगे की पढाई
कलेक्टर अवि प्रसाद ने रोशनी को उच्च शिक्षा हेतु उपलब्ध कराया लैपटाप
कटनी:-जिले के दिव्यांग बच्चों की शिक्षा उनकी शारीरिक कमी की वजह से अधूरी न रहे इस हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लगातार गंभीर और सार्थक प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों की वजह से बरगवां निवासी एक्सीलेंस माधवनगर स्कूल की 14 वर्षीय दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रा कुमारी रोशनी सेन का पढाई का सपना उस समय पूरा हुआ जब कलेक्टर अवि प्रसाद ने शुक्रवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट बुलाकर रोशनी को लैपटाप दिया। लैपटॉप पाते ही रोशनी के ऑखों से खुशी के ऑसू झलक पडे़। रोशनी ने कलेक्टर अवि प्रसाद सहित साईट सेवर्स संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरी दिव्यांगता अब मेरी शिक्षा में आडे नहीं आयेगी।
रोशनी सेन कक्षा 8वीं की परीक्षा 68 प्रतिशत अंको से पास कर चुकी है। नेत्र से दिव्यांग होने के कारण उन्हें पढ़ाई मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। रोशनी द्वारा आगे की शिक्षा की और भी बेहतर तरीके से तैयारी ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से करने हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद से लैपटॉप की मांग की गई थी।
शासकीय योजनाओं के अंतर्गत रोशनी को पूर्व में जिला प्रशासन एवं साईट सेवर्स संस्था के माध्यम से मोबाईल, डी.जी प्लेयर एवं आई.सी.टी डिवाईस से लाभान्वित किया जा चुका है। रोशनी की कक्षा 9वी की पढाई एवं आगामी उच्च शिक्षा की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आज शुक्रवार को साईट सेवर्स संस्था के प्रोग्राम मैनेजर भरत पटेल एवं रोशनी के पिता ललित सेन की उपस्थिति मे रोशनी को उच्च शिक्षा की तैयारी के लैपटॉप प्रदान किया गया।
विदित हो कि रोशनी सेन के पिता श्री ललित सेन निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड बरगवां द्वारा कलेक्टर अवि प्रसाद को अपनी बच्ची की दिव्यांगता एवं परिवार की स्थिति से अवगत कराते हुए आगामी शिक्षा डिजिटल र्फामेट ई-पव हेतु लेपटॉप प्रदान करने हेतु आवेदन किये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा रोशनी की आगामी शिक्षा संबंधी समस्या को दूर करने हेतु रोशनी को लैपटाप प्रदान किया गया। रोशनी एवं उनके पिता ने कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया है।