जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने बरेली रामपुर, जिर्री और झिन्ना पिपरिया पहुंच कर चेक डैम और तालाब का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने बरेली रामपुर, जिर्री और झिन्ना पिपरिया पहुंच कर चेक डैम और तालाब का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने बरेली रामपुर, जिर्री और झिन्ना पिपरिया पहुंच कर चेक डैम और तालाब का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

जिर्री में लगाई चौपाल...और जाना मजदूरों का हाल,आर्थिक सशक्तिकरण हेतु मुर्गी पालन से जुड़ने हेतु बैगा समुदाय की महिलाओं को किया प्रेरित

कटनी:-सोमवार को जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत बरेली रामपुर में निर्मित स्टॉपडेम का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 12 लाख 27 हजार रूपयों की लागत से चेक डैम का निर्माण कराया गया था। चेक डैम के बनने से आसपास के किसानों को सिंचाई हेतु पानी की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है बल्कि चेक डैम की भारक और सिंचाई क्षमता के अनुसार फसलों हेतु सिंचाई के लिए पानी की  पर्याप्त उपलब्धता हो रही है।

सीईओ ने जिर्री में लगाई चौपाल...और जाना मजदूरों का हाल

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने  ग्राम पंचायत जिररी पहुंच कर चेक डैम को देखा और आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश तकनीकी अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने चौपाल लगाकर महिलाओं से संवाद किया। मजदूरों से मजदूरी के संबंध में जानकारी लेकर हाल जाना। सीईओ ने आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए बैगा समुदाय की महिलाओं से मुर्गी पालन की गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। स्वीकृत महिला हितग्राहियों से मुर्गी पालन शेड को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने को कहा। इसके बाद झिन्ना पिपरिया में वाटरशेड के अंतर्गत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया और पर्याप्त जल संचय को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक गुणवत्ता सुधार किए जाने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान ग्रामीण  यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री गौरी शंकर खटीक, वाटरशेड के परियोजना अधिकारी कमलेश सैनी मनरेगा के परियोजना अधिकारी ऋषि राज चढ़ार और अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।


               चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post