सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटनी में शिविर आयोजित

 सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटनी में शिविर आयोजित

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटनी में शिविर आयोजित

30 छात्र-छात्राओं द्वारा लर्निंग लायसेंस हेतु किया आवेदन

कटनी:-मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत दिवस आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में 11 से 17 जनवरी के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित कर युवाओं मंे सडक सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढानें तथा महाविद्यालयों एवं विद्यालयों मंे ड्राईविंग लाईसेंस हेतु शिविरों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए है।

            क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि शासन निर्देशों के परिपालन में 11 जनवरी से आगामी 17 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटनी में सड़क सुरक्षा संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाकर छात्र-छात्राओं को ड्राइविंग लर्निंग लायसेंस बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

            शिविर के दौरान महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल व ड्राईविंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के दौरान 30 छात्र-छात्राओं द्वारा लर्निंग लायसेंस के आवेदन कये गए। इस दौरान हैलमेट से होनें वाली सुरक्षा सहित यातायात के नियमों की भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही गुरूवार को डी.पी.एस स्कूल में सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों एवं यातायात संकेतकों के संबंध मंे जानकारी दी गई।

            शिविर के दौरान अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश कुमार गुप्ता, यातायात थाना प्रभारी राहुल पाण्डेय, कॉलेज के प्रिंसिपल श्री नरेन्द्र बाड़केरकर, नेहरू युवा केन्द्र से राजकुमार अग्रवाल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।


                    चीफ एडिटर :-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post