कलेक्टर अवि प्रसाद ने मामला लिया संज्ञान में,केन्द्र प्रभारी शरद उर्फ बल्लू बर्मन की मनमानी चरम पर,मुर्दा ने उर्पाजन केन्द्र में आकर तुलवा दी धान।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने मामला लिया संज्ञान में,केन्द्र प्रभारी शरद उर्फ बल्लू बर्मन की मनमानी चरम पर,मुर्दा ने उर्पाजन केन्द्र में आकर तुलवा दी धान।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने मामला लिया संज्ञान में,केन्द्र प्रभारी शरद उर्फ बल्लू बर्मन की मनमानी चरम पर,मुर्दा ने उर्पाजन केन्द्र में आकर तुलवा दी धान।

विपणन सेवा सहकारी समिति पान उमरिया का अजब-गजब कारनामा।

ढीमरखेड़ा । वर्तमान में धान के उर्पाजन का कार्य पूरे जिले में जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में विपणन सेवा सहकारी समिति पान उमरिया केन्द्र में एक अजब-गजब कारनामा  सामने आया है जो सुनने में जरूर अटपटा लगता होगा लेकिन कड़वा सच है। जहां पर मृत व्यक्ति के नाम पर बिचौलियों के द्वारा धान की तौल करवा दी गई है और संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा आंख बंद कर संबंधित मृतक किसान के नाम पर धान का उर्पाजन कर उसका भुगतान भी कर दिया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरियापान निवासी रघुवर वल्द रामसहाय के द्वारा अपने अधिपत्य एवं स्वामित्व की कृषि जमीन मौजा-उमरियापान, खसरा नम्बर क्रमश:- 204, 206/1, 205, 207/1 जिसका रकवा क्रमश:- 0.454 हे, 0.205, 0.401 हे. तथा  0.304 हे. है जिसका  किसान कोड नम्बर- 222420023776 है के माध्यम से कृषक के द्वारा  प्राथमिक कृषि साख समिति पान उमरियापान के माध्यम से अपनी कृषि भूमि का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। बहरहाल कृषक रघुवर की मौत अक्टूबर माह 2023 में हो गई। लिहाजा बावजूद इसके संबंधित पंजीयन में केन्द्र प्रभारी शरद उर्फ बल्लू बर्मन के द्वारा बिचौलिये की धान संबंधित कृषक के पंजीयन में तौल करवा दी गई। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर दिनांक 22.12.2023 को 60.8 क्विंटल धान की तौल करवाई गई जिसकी कुल राशि 1,32,726.4/- रूपये का भुगतान भी संबंधित बिचौलिये को कर दिया गया है।यहां पर यह स्मरण रहे कि अक्टूबर माह में ही कृषक रघुवर की मौत होने जाने के कारण उक्त पंजीयन में धान का उर्पाजन नहीं करवाया जा सकता है बावजूद इसके केन्द्र प्रभारी शरद उर्फ बल्लू बर्मन के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मृत किसान के नाम से धान का उर्पाजन करवा दिया गया है।

         केन्द्र से मंडी दल ने पकड़ा था बिचौलियां को

विपणन सेवा सहकारी समिति पान उमरिया के खरीदी केन्द्र से कुछ समय पहले ही मंडी दल के द्वारा बिचौलियां पर कार्यवाही की गई थी और कल्लू गुप्ता, मनोज गुप्ता के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मंडी दल के द्वारा इनके विरूद्ध मंडी शुल्क लगाया गया था बावजूद इसके केन्द्र में बिचौलियां नजर आ रहे है।

सेवानिवृत्त कर्मचारी को बनाया सोसायटी अध्यक्ष, सौंपी बागडोर

उल्लेखनीय है कि विपणन सेवा सहकारी समिति पान उमरिया की कमान 82 वर्षीय दीपचंद्र बर्मन नामक व्यक्ति को सौंपी गई है जो पूर्व में इसी सोसायटी में कर्मचारी रह चुका है, लेकिन उसके सेवानिवृत्त होने के बाद भी विभाग के द्वारा उसे अब अध्यक्ष बनाकर सोसायटी की बागडोर उसे सौंप दी गई है। यहां पर सवाल यह उठता है कि क्या विभाग कि सेवानिवृत्त कर्मचारी को रखना मजबूरी है या फिर किसी बड़े अधिकारी की कृपा इन महोदय पर बरस रही है। विपणन सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत ढीमरखेड़ा तहसील में दो केन्द्र बनाये गये है जहां पर पहला केन्द्र उमरियापान में है और दूसरा कछारगांव में बनाया गया है। उक्त दोनों ही केन्द्रों में केन्द्र प्रभारी अलग-अलग है लेकिन खरीदी की पूरी बागडोर अध्यक्ष दीपचंद्र बर्मन ने अपने हाथों ले रखी है। उल्लेखनीय है कि दीपचंद्र बर्मन जो पहले यहां पर कर्मचारी के रूप में कार्य कर चुका है उसे अच्छे से पता है कि कैसे तालमेल करना है। एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को उसी सोसायटी में अध्यक्ष बना देना विधि की मंशा के विरूद्ध है।

       बायोमेट्रिक की जगह ओटीपी से कराया सत्यापन

समर्थन मूल्य पर उर्पाजन के लिये शासन द्वारा भ्रष्टाचार रोकने के लिये पंजीयनकर्ता किसान का बायोमेट्रिक लिया जाना सुनिश्चित किया गया है लेकिन भ्रष्टाचारी किसी न किसी तरह से उसमें भी तोड़ निकाल रहे है। इस मामले में संबंधित किसान की मौत के बाद बायोमेट्रिक की जगह बिचौलिये के मोबाईल नम्बर पर ओटीपी भेजा जिसके आधार पर सत्यापन की कार्यवाही की गई।

           आपराधिक मामला होना चाहिये पंजीबद्ध

इस मामले में जिस तरह का कृत्य बिचौलिये के द्वारा किया गया है उसके विरूद्ध प्रथम दृष्टया आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होना चाहिये। चूंकि किसान रघुवर की मौत अक्टूबर माह में हों गई बावजूद इसके दिसम्बर माह में संबंधित पंजीयन पर धान की तौल करवाई गई है उक्त कृत्य के लिये संबंधित बिचौलिये पर आपराधिक मामला दर्ज करवाया जाना चाहिये।

                           इनका कहना है

इस संबंध में आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई हैं, मौके पर जाकर जांच की जाएंगी।

         एस. डी. एम. विंकी सिंह मारे उइके

        चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post