माध्यमिक शालाओं मे पढ़ाने वाले शिक्षकों का सेवा कालीन व्यवसायिक प्रशिक्षण सम्पन।

माध्यमिक शालाओं मे पढ़ाने वाले शिक्षकों का सेवा कालीन व्यवसायिक प्रशिक्षण सम्पन।

दो चरणों मे आयोजित प्रशिक्षण मे ब्लाक ढीमरखेड़ा के 172 शिक्षकों ने लिया भाग।

ढीमरखेड़ा:-बच्चो को सहज सरल एवं गुणवक्ता युक्त शिक्षा समझ के साथ मिल सके इस हेतु शासन समय समय पर नई नई शिक्षण सामग्री के साथ बच्चों के अनुरूप रोचक पाठ्यक्रम तैयार करता है। शैक्षिक कार्य मे निरंतर वृद्धि,शिक्षण प्रथाओं में सुधार,छात्रों के सीखने के परिणामों को बढ़ावा,नए-नए शोध, नवीन पद्धतियों और नई शिक्षा नीतियों में बदलावों को जानने एवं शिक्षकों को अद्यतन रखने के लिए शिक्षकों का भी प्रशिक्षित होना अनिवार्य है,ताकि वह पूरे आत्म- विश्वास के साथ कक्षा मे रुचिकर वातावरण निर्मित कर बच्चों को गुणवक्तायुक्त व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर सके। बच्चे कक्षा मे सक्रियता और लगनता के साथ रोचक एवं प्रभावी संवाद स्थापित कर शैक्षणिक कार्य को सुगम बना सके इस हेतु राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश एवं जिला शिक्षा केंद्र कटनी के मार्गदर्शन मे कक्षा छटवी से आठवीं तक पढ़ाने वाले माध्यमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल ढीमरखेड़ा मे आयोजित किया गया।राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर बीएसी हेमंत सामल, सत्यदेव महोबिया आनंद मुकुंद मिश्रा,दीपक नामदेव द्वारा शिक्षकों को कक्षा मे बच्चो की सक्रिय भागीदारी बनाये रखने कि आठ तकनीकियों- रोचक शुरुआत,प्रभावी निर्देश,प्रभावी चर्चा,प्रश्नपत्र निर्माण,समझ की जाँच,आकलन,रचनात्मक फीडबैक एवं सकारात्मक भाषा का महत्व पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षित किया गया । जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा के वरिष्ठ बीएसी एवं मास्टर ट्रेनर हेमंत सामल  ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा निर्धारित आठ तकनीकियों का विभिन्न गतिविधियों के साथ ब्लाक ढीमरखेड़ा के 172 माध्यमिक शिक्षकों को दो चरणों मे विभाजित कर 19 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण मे बीईओ एस एस मरावी बीआरसी प्रेम कोरी एवं प्रशिक्षण प्रभारी गणेश महोबिया ने समापन अवसर पर शिक्षकों से बच्चों कि गुणवक्ता युक्त शिक्षा के लिए आठों तकनीकियों को अपनाते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महा अभियान को सफल बनाने की अपील के साथ सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित कर प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस दौरान सूर्यकान्त त्रिपाठी,सतेन्द्र गौतम,रामनाथ पटेल,के के पटेल,अजय पाण्डेय,सुशील पटेल,संतोष बर्मन,अशोक पटेल,कमलेश दुबे,अवधेश पटेल,मनोज गौतम,श्रीकांत त्रिपाठी,जगन पटेल,बाबूराम मांझी आशीष चौरसिया, शीतल दुबे,पंकज तिवारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post