दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड की बोर्ड बैठक संपन्न
इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन में सभी के सुझाव जरूरी कलेक्टर नागरिकों की सुविधा हेतु कई अहम निर्णय
कटनी:-- जनहित एवं आम नागरिकों से जुड़े मुद्दों पर नागरिकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिया जाना गुड गवर्नेंस की पहचान है। ऐसा करने से किसी भी जनहित के मुद्दे के क्रियान्वयन में का बेहतर प्रतिसाद मिलता है।,यह बात कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अमृत 1.0 योजना अंतर्गत चलाई जाने वाली 4 अंतर्शहरी इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन से संबंधित आयोजित बैठक में कहा ।
बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने कटनी से जबलपुर, कटनी से मानपुर व्हाया रीवा एवं कटनी से व्योहारी व्हाया मानपुर मार्ग पर 4 इलेक्ट्रॉनिक बस के संचालन हेतु निविदा जारी करने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के प्रस्तुत प्रस्ताव पर नगर निगम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से सुझाव आमंत्रित करने निर्देशित किया। उन्होंने सुझाव आमंत्रित कर 4 रूटों पर बस संचालन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिस पर समिति सदस्यों ने कलेक्टर द्वारा सभी से सुझाव लेने की प्रक्रिया को सकारात्मक पहल निरुपित करते हुए सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की।
दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड की बोर्ड बैठक शुक्रवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी और कलेक्टर अवि प्रसाद की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सिटी बस के सुव्यवस्थित संचालन हेतु कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, यातायात प्रभारी राहुल पांडे सहित अन्य अधिकारी एवं बस ऑपरेटर मौजूद रहे।
नवीन डायरेक्टरर्स की नियुक्ति का किया गया अनुमोदन
बैठक में दीनदयाल कटनी सिटी बस के संचालन हेतु कंपनी में नवीन डायरेक्टर की नियुक्ति के संबंध में संचालक मंडल द्वारा नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा को डायरेक्टर के रूप में शामिल करने अनुमोदन किया गया।
क्लस्टर ए, बी और सी में बसों के संचालन की समीक्षा
क्लस्टर ए अंतर्गत बसों के संचालन की समीक्षा के दौरान बताया गया की कटनी से कैमोर, रीठी एवं चाका बाईपास रूट पर बस संचालन हेतु नसीम ट्रांसपोर्ट से जनवरी 2023 में अनुबंध किया गया था किंतु इनके द्वारा मात्र तीन बस ही रूट पर संचालित की जा रही है ,शेष 3 बस खरीदी हेतु नसीम ट्रांसपोर्ट को नोटिस भी दिया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ट्रांसपोर्टर से चर्चा की जाकर शेष 3 बसों को क्रय आगामी 1 माह में निर्धारित रूट पर बसों का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान ट्रांसपोर्टर द्वारा क्लस्टर बी के तहत 7 बसों तथा क्लस्टर सी अंतर्गत भी 7 बसों का अनुबंध नही करने पर नोटिस जारी किए जाने की जानकारी पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नसीम ट्रांसपोर्ट के उपस्थित प्रतिनिधि को 7 दिवस के अंदर नोटिस जा जवाब देने हेतु निर्देशित किया जाकर जवाब नही दिए जाने पर अनुबंध अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए गए।
कई अहम निर्णय
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बसों के मार्गों पर बिना परमिट संचालित ओटो रिक्शा, आपे के लिए रूट निर्धारण की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश कटनी परिवहन अधिकारी एवं यातयात प्रभारी को दिए गए। बस स्टॉप की लोकेशन, विज्ञापन का साइज़ के लिए अनुबंध अनुसार कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। कंपनी द्वारा अनुबंधित बसों पर बाहर एवम अन्दर उपलब्ध स्थान पर विज्ञापन के अधिकार दिए जाने हेतु विज्ञापन एजेंसी के लिए निविदा जारी किये जाने हेतु संचालक मंडल द्वारा निविदा की शर्तों के लिए सीए एवं अधिवक्ता से अभिमत लिए जाने का निर्णय लेने तथा उपरोक्त विषय को आगामी बोर्ड बैठक में रखने के निर्देश दिए गए।
झिंझरी सत्संग भवन के पास निर्माणाधीन बस स्टैंड में प्रथम तल पर परिवहन कंपनी के लिए ऑफिस आई टी एम एस कंट्रोल रूम के लिए डी यू आई एफ मद में उपलब्ध राशि 2.92 करोड़ रुपए से कार्य कराए जाने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गये।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी