अज्ञात वाहन ने बछड़े को मारी टक्कर, उपचार की तलाश में बछड़ा

अज्ञात वाहन ने बछड़े को मारी टक्कर, उपचार की तलाश में बछड़ा।

अज्ञात वाहन ने बछड़े को मारी टक्कर, उपचार की तलाश में बछड़ा

कटनी | ग्राम पहाड़ी निवार में शारदा चौक मुख्य मार्ग मिडिल स्कूल के पास एक बछड़े को किसी अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार ठोकर मारी गई। लिहाजा जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल है और चलने फिरने में असमर्थ है। वाहन चालको के द्वारा ऐसा वाहन चलाया जाता हैं कि बेजुबान जानवर आएं दिन मौत के घाट उतर रहे हैं। स्मरण रहे कि यह कोई पहली घटना सड़क पर नहीं हुई बल्कि इसके पूर्व भी अनेकों बार यदा कदा जानकारियां सड़क में गायों के खत्म होने की या कहे बेजुबान जानवरो की आती रहती हैं। वही ताजा मामला निवार का सामने निकल के आ रहा हैं जहां एक बछड़ा घायल अवस्था में पड़ा हुआ हैं। ये बेजुबान जानवर तो बोल नहीं सकते पर इनकी मदद के लिए शासन प्रशासन या कहे समाजसेवियो को आगे आना चाहिए ताकि दर्द से कराह रहे बछड़े को उचित उपचार मिल सकें।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post