महाराष्ट के धाराशिव जिले में फसे श्रमिक आ रहे है वापस

महाराष्ट के धाराशिव जिले में फसे श्रमिक आ रहे है वापस

महाराष्ट के धाराशिव जिले में फसे श्रमिक आ रहे है वापस

क्षेत्र के लोगों के प्रति विधायक श्री पांडेय  की त्वरित पहल से हो रही सांडा के श्रमिकों की घर वापसी

कटनी:-बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडेय और कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के प्रयासों की वजह से बहोरीबंद क्षेत्र के ग्राम सांडा  के श्रमिक, जो गन्ना कटाई हेतु महाराष्ट के धाराशिव जिले में ठेकेदार द्वारा ले जाये गये थे ।उनकी सुरक्षित वापसी हो रही है।  क्षेत्रीय विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडेय द्वारा श्रमिकों के महाराष्ट्र में फसे होने की जानकारी कलेक्टर अवि प्रसाद को दी गई थी।
कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में जानकारी आते ही तत्काल उन्होंने बहोरीबंद क्षेत्र के सभी श्रमिकों को वापस बुलाने के प्रयास शुरू किये । कलेक्टर ने वहां महाराष्ट्र के धाराशिव जिला प्रशासन   से सीधे संपर्क किया और यहां के सभी श्रमिकों  को वापस भेजनें का आग्रह किया। श्रम पदाधिकारी के बी मिश्रा ने बताया कि श्रमिकों से चर्चा अनुसार सभी श्रमिक महाराष्ट्र के अहमदनगर रेलवे स्टेशन पहुंच चुके है और पूना- दानापुर ट्रेन पकड़कर दोपहर बाद कटनी पहुँचने की सम्भावना है।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post