अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा कैमोरी अंडिया में निकली राम शोभा यात्रा
धर्ममय वातावरण और जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान ग्रामीण क्षेत्र
कटनी ।अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देशभर में भक्तिमय माहौल बना है। प्राण प्रतिष्ठा की खुशियों को मानते हुए जय श्रीराम की गूंज के बीच ग्राम पंचायत कैमोरी अंडिया में पिपरिया मंदिर से श्रीराम मन्दिर आंडिया तक प्रभु श्रीराम दरबार की भव्य झांकी निकाली गई जिसका आयोजन ग्राम पंचायत कैमोरी के सरपंच आदित्य तिवारी एवं ग्राम के नागरिकों द्वारा कराया गया । झांकी में ग्राम के बच्चें भगवान राम, सीता और हनुमान सहित कई स्वरूपों में नज़र आए। शोभा यात्रा में ग्रामवासी जय श्रीराम के घोष लगते रहे। उन्होंने जगह-जगह पुष्प वर्षा की। यात्रा मार्ग को भव्य तरीके से सजाकर भगवा रंग में रंगा हुआ था।
झांकी एवं जुलुस कार्यक्रम का समापन श्री रामदरबार मंदिर अंडिया में किया गया उसके उपरांत मंदिर पर सुन्दर कांड , हनुमान चालीसा पाठ मंगल आरती के साथ समस्त ग्राम वासियों को प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर सरपंच आदित्य तिवारी,अभिजीत तिवारी,राजू उपाध्याय, शिवभान सिंह, नारायण सिंह, हरिहर गौतम, जगदीश सिंह, गब्बर सिंह, परशुराम यादव, सचिव उदय यादव, रामसेवक बेन, सुरेश बेन, राजू बेन, कोमल यादव, भोपाली यादव, दुःखिया यादव, आशाराम कुशवाहा, दुःखिलाल आदिवासी, धुरा आदिवासी, महेश आदिवासी, भूरा आदिवासी, लल्लू आदिवासी, फूलचंद आदिवासी, फूलसिंह यादव, रामकिशोर यादव सहित सैकड़ों की क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही ।