छात्रों को वन, वन्य प्राणि एवं पर्यावरण की अनुभूति करानें जागरूकता शिविर आयोजित

छात्रों को वन, वन्य प्राणि एवं पर्यावरण की अनुभूति करानें जागरूकता शिविर आयोजित

छात्रों को वन, वन्य प्राणि एवं पर्यावरण की अनुभूति करानें जागरूकता शिविर आयोजित

कटनी:-मध्यप्रदेश इको पर्यटन बोर्ड के तत्वावधान में सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2024 के तहत् कटनी वनमंडल की परिक्षेत्र कटनी के अंतर्गत वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा के मार्गदर्शन एवं मास्टर ट्रेनर मंजुला श्रीवास्तव अधिवक्ता तथा सुरेश बरोले उपवनमंडलाधिकारी कटनी (पूर्व) एवं वनपरिक्षेत्र अधिकारी के समस्त वन कर्मचारियों के द्वारा कटनी शहर से लगे वनक्षेत्रों में अनुभूमि कार्यक्रम का आयोजन सरवाही रोपणी में किया गया। जिसमें विभिन्न शासकीय विद्यालयों के 134 छात्र-छात्रायें मौजूद रहे। इसके अलावा शुक्रवार को ठरका टेंक में विभिन्न शासकीय विद्यालयों के 136 छात्र-छात्राओं के द्वारा इको पर्यटन मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में भाग लिया गया।

             छात्र-छात्रओं को सम्पूर्ण दिवस हेतु प्रकृति के तल का भ्रमण तथा अनुभूति कार्यक्रम में प्रातः पक्षी-दर्शन के पश्चात् नेचर ट्रेल पर बच्चो को ले जाया गया। जिसमें उन्हे वन एवं पर्यावरण का महत्व समझाते हुए प्रकृति की वास्तविक अनुभूति करायी गयी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यावरण से संबंधित क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

            तत्पश्चात् प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् पर्यावरण संबंधी शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के पश्चात् अनुभूति कार्यक्रम संबंधी फीडबैक लिया गया। कार्यक्रम के अंत में वन परिक्षेत्र अधिकारी कटनी ने उपस्थित अध्यापको एवं कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post