सिलौंडी में शासकीय स्कूलों में कराया गया सूर्य नमस्कार

 सिलौंडी में शासकीय स्कूलों में कराया गया सूर्य नमस्कार

सिलौंडी में शासकीय स्कूलों में कराया गया सूर्य नमस्कार

सिलौंडी : सिलौंडी में शासकीय बालक हायर सेकेंडरी ,कस्तूरबा  गांधी छात्रावास ,शासकीय माध्यमिक कन्या स्कूल में आज सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ । इसी तरह शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि अवस्थी में युवा दिवस का कार्यक्रम हुआ । सरस्वती पूजन के बाद सूर्य नमस्कार एवँ योग किया गया । पण्डित रवि अवस्थी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला । प्राचार्य विशाल वरखडे ने भी स्वामी जी की तरह ध्यानपूर्वक अध्ययन कर जीवन में आगे बढ़ने मार्ग बताया । शिक्षक तुलसी नामदेव जी ने भी योग का महत्व बताते हुए रोज ही कुछ समय योग का आग्रह किया ।  इस अवसर शिक्षक बबलू मासाब ,अवनेश राय ,आशीष हल्दकार ,सुरुचि गौतम ,मेघा राय ,पुष्पा साहू ,अंकित सर ,धीरज जैन ,नारायण रजक आदि रहे ।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post