घर घर जाकर पीले चावल देकर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दे रहे है राम भक्त।
सिलौंडी : सिलौंडी सहित पूरे क्षेत्र में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण घर घर जाकर पीले चावल देकर राम भक्त का दल लोगों को आमंत्रित कर रहा है । ग्राम लालपुर एवँ संगमा में भाजपा मंडल महामंत्री मनीष बागरी अपने सहयोगियों के साथ प्रत्येक घर घर में जाकर पीले चावल देकर लोगों को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण देकर रहे है । मनीष बागरी ने बताया 22 जनवरी 2023 गांव में ही बड़ी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन का लाइव प्रसारण दिया जायेगा ।
सिलौंडी में भी राम भक्तों का दल सुबह प्रभात फेरी श्री बाला जी मंदिर से शुरू कर पूरे गांव में भमण करता है । इसके बाद राम भक्तों का दल सुबह 7 से 9 बजे तक रोज घर घर जाकर पीले चावल देकर लोगों को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दे रहा है ।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी