थाना ढीमरखेडा पुलिस द्वारा जुआडियों पर दी गई दबिश।

 थाना ढीमरखेडा पुलिस द्वारा जुआडियों पर दी गई दबिश।

थाना ढीमरखेडा पुलिस द्वारा जुआडियों पर दी गई दबिश।

ढीमरखेड़ा:-कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा अवैध जुआ / सटटा पर प्रतिबंध लगाने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व एस.डी.ओ.पी.अखिलेश गौर के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा मुहम्मद शहीद खान के नेतृत्व में अवैध जुआ की कार्यवाही की गई है ।

                घटना का सक्षिप्त विवरण -

 दिनांक 12.01.24 को थाना ढीमरखेडा एंव चौकी सिलौड़ी की संयुक्त टीम द्वारा जरिये मुखबिर सूचना पर कछारगांव के कोसम हार महुआ के पेड के नीचे मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहाँ पर रजनीशं तिवारी , अतुल तिवारी , विपेन्द्र बागरी , प्रकाश पटेल , एंव पवन मिश्रा को मौके से गिरफतार किया गया एवं कुछ अन्य जुआडी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । जुआ खेलते मिलने पर थाना ढीमरखेडा में अपराध कंमाक 12/24 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है जो जुआरियों के कब्जे से 4220 रूपये नगदी 52 ताश पत्ते एंव 7 मोटर सायकिल जप्त की गई है । 
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.मोहम्मद शाहिद खान, उनि.एम.एल. करण , सउनि जयचंद उईके , सउनि संतोष विश्वकर्मा , प्रधार आर . अतुल शर्मा , आर . 608 पंकज सिंह , आर . 479 अजय धुर्वे , आर . 589 अजय सिंह, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


                      चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post