अयान कप की विजेता बनी बघराजी टीम

 अयान कप की विजेता बनी बघराजी टीम।

अयान कप की विजेता बनी बघराजी टीम

सिलौंडी : सिलौंडी में चल रही अयान  कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला सिलौंडी और बघराजी के बीच खेला गया । जिसमें बघराजी सनी क्रिकेट क्लब ने सिलौंडी स्टार क्रिकेट क्लब को 109 रन हराकर जीत लिया ।  पहले बल्लेबाजी करते हुए बघराजी की टीम ने 16 ओवर में 242 रन बनाए  ।जिसमें बघराजी के विनीश ने 89रन की बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली । जवाबी पारी खेलते हुए सिलौंडी की पूरी टीम  133 पर ऑल आउट हो गई ।  जिसमें राजन शर्मा ने 44 रन की पारी खेली है समापन  कार्यक्रम में आयन रिंकू राय , जनपद सदस्य प्रतिनिधि पंडित रवि अवस्थी ,सरपंच पंचो संतोष कुमार  ,अमित राय जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ,उपसरपंच राहुल राय , पाली सरपंच दीनू पंच पुनीत सेन विजेता टीम को 31000 रुपया एवँ शील्ड देकर  सम्मानित किया है ।  विजेता की राशि आयन योगेश राय ने प्रदान की है । इसी तरह उपविजेता को भी 15000 रुपया एवँ शील्ड देकर सम्मानित किया गया । प्रवीण काछी अतरसुमा की तरफ से  मैच ऑफ दा सीरीज  आतिश साहू को सम्मानित किया । प मैच में अंपायर अन्नू राय एवं अरुण राय रहे । इस दौरान पंच नितिन राय ,  पंच श्यामदत्त राय ,पंच रघुवीर सिंह ,केश लाल सेन ,प्रवीण काछी ,रोहणी महाराज ,अमित काछी , श्रवण अवस्थी संतोष काछी ,रोहित साहू ,राहुल चक्रवर्ती ,सौरभ सेन,संजय यादव ,सुमित साहू  सहित हजारों दर्शकों की उपस्थिति रही ।


                चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post