कलेक्टर श्री प्रसाद ने की समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा

कलेक्टर श्री प्रसाद ने की समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा

कलेक्टर श्री प्रसाद ने की समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा

अधिकारियों को लंबित प्रकरणों पर शीध्र कार्यवाही के दिए निर्देश

नये वर्ष में दोगुनी उर्जा के साथ शासन की योजनाएं का क्रियान्वयन करने किया प्रोत्साहित

कटनी (1 जनवरी ) - कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित समय- सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद ने आयोग को प्राप्त प्रकरणों, न्यायालयीन लंबित प्रकरणों सहित विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

           नव वर्ष की पहली बैठक में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने सभी अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों कर्मचारियों के कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि जिले में गत वर्ष बेहतर कार्य हुए है। आप लोग इसी इच्छा शक्ति के साथ इस वर्ष भी और अच्छे से अच्छा कार्य करें। नये वर्ष में दोगुनी उर्जा के साथ शासन की योजनाएं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर जिले को और ऊंचाईयों पर ले जाये। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने इस दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों को इस वर्ष के टास्क भी बताये।

          कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक में अयोग को प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का शीध्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उच्च न्यायालय में लंबित अवमानना संबंधी प्रकरणों की विभागवार एवं संपर्क अधिकारीवार समीक्षा करते हुए खाद्य विभाग एवं सी.एम.ओ कैमोर को लंबित प्रकरणों पर शीध्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। राजस्व विभाग के लंबित 11 प्रकरणों पर अनुविभागीय अधिकारी कटनी एवं विजयराघवगढ़ को जवाबदाबा प्रस्तुत करनें हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को टास्क फोर्स की बैठक के दौरान लंबित विभागीय प्रकरणों का निराकरण करानें तथा वन विभाग को नारंगी जमीन की जानकारी राजस्व विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

                           क्षेत्र का करें भ्रमण

          बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने अनुविभागीय अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र का रोजाना भ्रमण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

          बैठक के दौरान बिस्क पोर्टल की वसूली हेतु बैंक अधिकारियों की टेनिंग आयोजित करने के संबंध में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार करने, जिले के शासकीय स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जानकारी अद्यतन करने के निर्देश जिले शिक्षा अधिकारी को दिए। खिरहनी फाटक ओव्हर ब्रिज के हस्तांतरण की कार्यवाही के संबंध मे सेतु निगम से जानकारी ली जाकर नगर निगम को पुनः पत्राचार करनें सहित अन्य महत्पूर्ण प्रकरणों की समीक्षा की जाकर विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों पर समय-सीमा मंे कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

          बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश चौरसिया, महेश मंडलोई, प्रदीप मिश्रा, विंकी सिह उईके, आयुक्त नगर निगम विनोद कुमार शुक्ल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।


                   चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post