हिमांशु मिश्रा ने किया त्रिपाठी परिवार का नाम रोशन, बधाई देने वालों का लगा रहा तांता।
ढीमरखेड़ा | वक्त को भी बदल कर लाएंगे, मेहनत इतनी करेगे कि एक दिन कामयाबी को अपने कदमों में पाएंगे शीर्षक पढ़कर दंग मत होना यह कहानी है हिमांशु मिश्रा की। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के रोज़गार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्रिपाठी के भांजे हिमांशु मिश्रा का चयन भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) में हुआ हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) पद पर चयनित होने पर क्षेत्र सहित त्रिपाठी परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बहरहाल हिमांशु मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई मे अव्वल रहे हैं। लिहाजा हिमांशु मिश्रा अनेकों परीक्षा में उत्तीर्ण हों रहे हैं नौकरी के लिए लगातार तांता लगा हुआ हैं। हिमांशु मिश्रा को त्रिपाठी परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
मेहनत का कोई विकल्प नहीं
अगर शिक्षक बच्चों को मेहनत का पाठ शिक्षा के मंदिर स्कूल में पढ़ाते हैं तो वहीं बच्चे एक दिन माता - पिता गुरु और क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। शिक्षा ही वो माध्यम हैं जिसके द्वारा समाज और क्षेत्र में बदलाव लाया जा सकता हैं। कई बार ऐसा होता हैं माता - पिता बच्चों के ऊपर दबाव बनाते हैं कि ये कोर्स कर लो लिहाजा ऐसा नहीं करना चाहिए बच्चों की जो रुचि हैं वो करने देना चाहिए। रूचि सीखने - सिखाने की प्रक्रिया को संचालित करने वाली केन्द्रीय शक्ति है । हमारे सभी प्रयत्नों का लक्ष्य विद्यार्थियों में सीखने की रूचि को विकसित करना होता है । रूचि बच्चों को केवल सीखने में ही सहायता प्रदान नहीं करती बल्कि उनके दृष्टिकोणों , उनकी प्रवृत्तियों तथा अन्य व्यक्तित्व सम्बन्धी विशेषताओं के निर्माण में भी सहायक होती है।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी