शिक्षकों से सी. आर. फार्मेट के लिए शुल्क वसूलना आपत्तिजनक-राज्य शिक्षक संघ ने तुगलकी फरमान वापिस लेने BEO ढीमरखेड़ा से की मांग।
नवीन शिक्षा संवर्ग के लोक सेवकों को अतिशीघ्र मिलें कर्मोन्नत वेतनमान का लाभ
ढीमरखेड़ा | अक्टूबर 2023 मे मप्र शासन ने नवीन शिक्षक संवर्ग के लोक सेवकों को प्रथम द्वितीय कर्मोन्नति एवं समय मान वेतनमान का लाभ प्रदान करने का आदेश जारी किया था। किन्तु विधान सभा चुनाव के पूर्व ही मिल जाने वाले क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ आज दिनांक तक ना मिलने और अब निकट समय मे लोकसभा चुनाव कि आचार संहिता लगने की आहट एवं शिक्षकों कि सी आर हेतु नित नये जारी हो रहे आदेशों से कर्मचारियों मे आक्रोश पैदा हो रहा है।
सीआर सही तभी तो मिली वार्षिक वेतनवृद्धि
मप्र राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय संघठन मंत्री सूर्यकांत त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति मे बताया की जब संवर्ग के लोकसेवकों की चरित्रवली को आधार बना कर वार्षिक वेतन वृद्धि,उच्च पद प्रभार दे दिया गया,तो पांच वर्षो की गोपनीय चरित्रवली की आड़ मे कर्मोन्नति लाभ हेतु नित नये आदेश जारी कर शिक्षकों को परेशान क्यो किया जा रहा है। साथ ही अब जब लोक सेवकों की सीआर लिखने का कार्य 75% पूर्ण हो गया है,तब विकासखंड शिक्षा अधिकारी ढीमरखेड़ा ने अपने आदेश क्र.1386 दिनांक 12.01.2024 द्वारा पुनः नए पार्मेट मे सी आर लिखने का आदेश जारी कर CR का पार्मेट संकुल से शुल्क के साथ प्राप्त करने का उल्लेख किया गया,जो सरासर गलत है।
राज्य शिक्षक संघ कटनी के जिलाध्यक्ष जे पी हल्दकार,प्रांतीय महा सचिव विपिन तिवारी,विनीत मिश्रा शिवदास यादव,पीतांबर शुक्ला,मनोज गर्ग,राजेंद्र दुबे,संत कुमार राय सहित अन्य पदाधिकारियों ने नवीन संवर्ग के लोकसेवकों को अतिशीघ् कर्मोन्नत वेतन मान देने एवं नए फार्मेट के लिए शिक्षकों से शुल्क वसूली के आदेश को तत्काल वापिस लेने का अनुरोध शिक्षा अधिकारी कटनी ढीमरखेड़ा से किया है।