विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 9 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर-दी गई योजनाओं की जानकारी
प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया
कटनी:--विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को आयोजित शिविर में शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह जनपद पंचायत ढ़ीमरखेडा के ग्राम पंचायत मंगेली एवं झिन्ना पिपरिया के दियागढ़ पहुँची। इस अवसर पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही सरकार की गारंटी वाली गाड़ी सभी ग्राम पंचायतों में जा रही हैं। सरकार देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व लोगों के भविष्य को बेहतर बनानें का काम कर रही है। शासन की योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलानें मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी गांव- गांव घर-घर दस्तक दे रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही अवश्य लें।
इस दौरान प्रधानमंत्री के उद्बोधन को देखा व सुना गया। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शपथ भी दिलाई गई। ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया। अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मौके पर योजनओं के शिविर लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों नें वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनानें का संकल्प भी लिया।
कलेक्टर अवि प्रसाद आज यहां ढीमरखेड़ा के मंगेली ग्राम पहुंचे और विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणो से संवाद किया। उनकी समस्याएं सुनीं।
कलेक्टर श्री प्रसाद उमरियापान खेल मैदान भी पहुंचे और यहां चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। यहां चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच की सबसे बड़ी खूबी यह रही कि यहां के मैच का कवरेज ड्रोन से किया जा रहा था।
9 ग्राम पंचायतों में पहुचीं यात्रा
जिला अंतर्गत निरंतर आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत हथियागढ़ एवं मोहनिया रामपाटन, ढीमरखेडा के ग्राम बरौदा एवं मंगेली, कटनी के गुलवारा, रीठी के ग्राम सैदा एवं हरद्वारा सहित जनपद पंचायत विजयराघवगढ की ग्राम पंचायत जुगिया एवं रजरवारा नंबर -1 में यात्रा पहुंची।
योजनाओं के लगाए गए स्टॉल
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, जनजातीय कार्य/अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग, बैंक, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन, आजीविका मिशन, जल संसाधन, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, शिक्षा संबंधित, उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल लगाये गये थे। इन स्टॉलों पर ग्रामीणजनों ने अपने आवेदन दिए।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी