आबकारी विभाग ने जप्त की 66 हजार रुपए की अवैध महुआ लाहन एवं मदिरा

आबकारी विभाग ने जप्त की 66 हजार रुपए की अवैध महुआ लाहन एवं मदिर।

आबकारी विभाग ने जप्त की 66 हजार रुपए की अवैध महुआ लाहन एवं मदिरा

मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम  के तहत 7 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध

कटनी:-कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला में  मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण की रोकथाम हेतु   विशेष अभियान के तहत दबिश की कार्यवाही अनवरत जारी है।

  जिला आबकारी अधिकारी श्री आर के बघेल ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम सिहुंडी, डुगरिया, कोंडिया, में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे  लोगों के ठिकानों  पर दबिश दबिश दी गई। इस दौरान आबकारी की टीम ए द्वारा कुल  615 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 29 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त की किए गए लाहन एवं मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 66 हजार रूपये है। इस दौरान मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया।
कार्यवाही के दौरान 07 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम  के पंजीबद्ध किये गये।
उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक  के के पटेल,  एस डी सिंह,  केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक रामसिंह की सहभागिता रही।आबकारी अधिकारी श्री बघेल ने बताया की जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


                    चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post