मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना के तहत जिले के 62 उत्तराधिकारियों के खातों मंे भेजी गई लंबित अनुग्रह राशि।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर त्वरित हुआ लंबित अनुग्रह राशि का भुगतान
कटनी (1 जनवरी) - कोविड संक्रमण के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने के उपरांत मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना के तहत जिले के 62 परिवारों को स्वीकृत प्रकरणों की अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं हो पाने की जानकारी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को प्राप्त होते ही प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा को प्रकरण के निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा दिए गए।
शासन स्तर पर लंबित था भुगतान
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा द्वारा प्रकरण की जांच करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु शासन स्तर पर आवंटन की अग्रिम कार्यवाही के लिए राहत आयुक्त मध्य प्रदेश शासन भोपाल को पत्र प्रेषित कर मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना के तहत जिले मे कोविड 19 संक्रमण से मृत्यु पर स्वीकृत 62 प्रकरणों हेतु 31 लाख रुपए का बजट आवंटन उपलब्ध कराये जाने का लेख किया गया। बजट आवंटन न होने की दशा में पुनः माह अक्टूबर में राहत आयुक्त मध्यप्रदेश शासन को पत्र प्रेषित किया जाकर स्वीकृत प्रकरणों की लंबित राशि 31 लाख रुपए का बजट आवंटन किये जाने का लेख किया गया।
उत्तराधिकारियों को हुआ मुआवजा राशि का भुगतान
शासन स्तर से बजट की स्वीकृति प्राप्त होते ही कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा कोविड 19 संक्रमण से मृत्यु हाने पर मृतको के वारिसान को अनुग्रह सहायता राशि के भुगतान हेतु गठित जिला स्तरीय समिति से प्रकरणों का परीक्षण कराते हुए जिले के कोरोना संक्रमण से 62 मृतकों के वारिसान, उत्तराधिकारियों को 50 हजार रुपए के मान से कुल 31 लाख रुपए की भुगतान का स्वीकृति आदेश जारी किया जाकर राशि उनके खाते में भेजी जा चुकी है।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी