डीएलएड की फर्जी मार्कशीट से हासिल की नौकरी, 6 शिक्षकों पर गिरी गाज।
ढीमरखेड़ा:-इनकी पहली पोस्टिंग जिले हुई थी। लेकिन एक साल के अंदर तीन टीचर को गृह जिला ट्रांसफर करा लिया था।जबकि तीन टीचर का ट्रांसफर किसी कारण नहीं हो सका था। यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में प्रकाश में आया है।दरअसल,दस्तावेज सत्यापन के दौरान फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी पाने का खुलासा हुआ। फर्जी अंकसूची कर्नाटक राज्य के मैसूर ओपन विश्वविद्यालय में बनाई गई थी।इस फर्जीवाड़े में टीचरों ने न केवल डीएलएड की फर्जी अंकसूची लगाई है, बल्कि विश्ववविद्यालय से जो सत्यापन मांगा गया था।उस पत्र को भी फर्जी रूप से बनाकर पेश कर दिया था। खुलासा होने के बाद न केवल टीचरों की सेवा समाप्ति की गई है, बल्कि उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश भी जारी किया गया है। तीन टीचर ने गृह जिले में ट्रांसफर करा लिया था।यह तीनों शिक्षक जिले से फरार हैं।दस्तावेज में खुलासा होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने सभी टीचरों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश ने दिए हैं।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी