मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नें जिले की 2 लाख 47 हजार 311 लाड़ली बहनों के बैंक खातों में अंतरित की किश्त की राशि।
जिले भर में उत्सवी माहौल के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम।
एल.ई.डी के माध्यम से देखा व सुना गया राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण।
कटनी:-प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज बुधवार को जिले की 2 लाख 47 हजार 311 लाड़ली बहनों के बैंक खातों में माह जनवरी 2024 की किश्त की राशि 23.98 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित की। इस अवसर पर जिले भर में उत्सवी माहौल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत कटनी के द्वारिका भवन में किया गया।
इस अवसर पर महापौर प्रीति संजीव सूरी, कटनी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा नेता सुनील उपाध्याय, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी वन कुर्वेती सहित अन्य जिलाधिकारी सहित योजना की हितग्राही, लाड़ली बहनों के साथ लाड़ली बहना सेना, शौर्यदल के सदस्य सहित गणमान्य जनों की उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों द्वारा मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा व सुना गया।
जिले के नगरीय निकायों, नगरीय निकाय वार्ड, पंचायत एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बुधवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत किश्त अंतरित का कार्यक्रम आयोजित किया गया। माह जनवरी की किश्त में जिले जिले की 2 लाख 47 हजार 311 महिलाओं को 23 करोड 98 लाख रूपये जारी की गई। विदित हो कि कटनी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले में माह जून 2023 से दिसंबर 2023 कुल पात्र 2 लाख 47 हजार 311 महिला हितग्राहियों को 194.58 करोड रूपये की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की जा चुकी है।
नगर निगम के 45 वार्डाे में आयोजित हुआ कार्यक्रम
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित लाड़ली बहनों के बैंक खातों में माह जनवरी की किश्त के अंतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को नगर के समस्त वार्डाे में उत्सवी माहौल में विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना।
इस दौरान क्षेत्रीय स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्रीय पार्षद लाड़ली बहना एवं अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
Hindu bhai
ReplyDelete9329362218
ReplyDelete9329362218
ReplyDeleteRampuri Khurd
ReplyDelete414315
ReplyDelete