कलेक्टर श्री प्रसाद ने सिलौंड़ी के जर्जर उप तहसील भवन की जांच के दिए निर्देश
कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस जर्जर भवन की करेंगे जांच
कटनी (07 दिसंबर) - ढीमरखेडा तहसील में करीब दो वर्ष पहले निर्मित हुए सिलौंड़ी के उप तहसील भवन के दीवारों और खंभों में दरारों और भवन के जर्जर होंने की जांच करनें के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिये है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बीते बुधवार को ढ़ीमरखेड़ा क्षेत्र के अपने भ्रमण के दौरान सिलौंड़ी के उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया जहां यहां पदस्थ नायब तहसीलदार दिनेश असाटी द्वारा उपतहसील भवन में आई दरारों की वहज से भवन के जर्जर होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने भवन का भ्रमण कर मौका मुआयना किया तो दिसंबर 2021 में करीब दो वर्ष पहले बनकर तैयार हुए इस उपतहसील भवन की दीवारों मंे दरारें दिखाई दे रहीं थी। साथ ही घटिया गुणवत्ता की वजह से कमरों एवं बाथरूम मे लगी टाईल्सें टूटी हुई पाईं गई। बिजली फिटिंग का भी कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। इस स्थिति के मद्देनजर कलेक्टर ने भवन जर्जर होने की जांच हेतु ग्रामीण यंत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देश जारी किया है। नायब तहसीलदार सिलौंड़ी ने बताया कि इस भवन के निर्माण ठेकेदार विनोद कुमार रजक है।
कलेक्टर नें गुरूवार को उपतहसील भवन सिलौंडी के जांच हेतु जारी आदेश में कहा है कि उपतहसील भवन सिलौंड़ी के भवन निर्माण का विधिवत स्थल जांच कर दोषी पाये गए संबंधित क्रियान्वयन एजेसी, ठेकेदार तथा विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी