सिख समाज का इतिहास वीर बाल जैसी कुर्बानियों से गौरवशाली बना: दीपक टण्डन
भाजपा ने मनाया वीर बाल दिवस कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने याद किया वीर बालकों की शहादत
कटनी। भारतीय जनता पार्टी जिला कटनी ने सुभाष चौक में श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत की याद में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, विधायक संदीप जायसवाल, केडीए अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी सहित कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वीर बाल दिवस मनाया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम गौरवान्वित हैं कि हम सभी यहां वीर बाल दिवस मनाने एकत्र हुए हैं। जिसे पहले मुगलों फिर अंग्रेजों उसके बाद कांग्रेस की सरकारों ने भुला दिया था, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने वीर बालकों की शहादत के सम्मान में वीर बाल दिवस मनाने का यह ऐतिहासिक निर्णय लिया।
आज का दिन गुरु गोविंद सिंह के दोनों साहिबजादों की शहादत का दिन है। 6 और 9 वर्ष की आयु में दोनों वीरों को शहादत मिली। मुगलों के दबाव के बावजूद भी उन्होंने कुर्बानी चुनी, सिख समाज का इतिहास ऐसी कुर्बानियों से गौरवशाली बना हुआ है। सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने हार नहीं मानी, इसलिए उन्हें दीवार में चुनवा दिया गया। कहीं न कहीं उन्हें देश के इतिहास में जगह नहीं मिली लेकिन हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने देश दुनिया में साहिबजादों को याद रखने के लिए वीर बाल दिवस के रूप में आज का दिन मनाने का ऐलान किया। विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कम उम्र में छोटे बालकों की इस शहादत को याद रखने और जन-जन तक पहुंचाने के लिए वीर बाल दिवस को एक बड़े रूप में मानना शुरू किया है ताकि आने वाली पीढ़ियां इसे याद रख सके।
जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन एवं विवरण प्रस्तुत करते हुए समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन विधायक संदीप जायसवाल,पीताम्बर टोपनानी, सुनील उपाध्याय,सुरेश सोनी, रणवीर कर्ण,आशीष गुप्ता,दिलराज सिंह, जोरावर सिंह, सुरेंद्र गुप्ता,अवकाश जायसवाल, यज्ञदत्त मिश्रा, सचिन तिवारी, ऋचा गेलानी, संगीता मेघानी, अभिषेक ताम्रकार,मनीष दुबे, अभिषेक गुप्ता, सुधीर पांडे,अजय माली,गोविंद चावला, अनमोल सिंह, अभिनंदन सरावगी, हनी सिंह, राहुल बर्मन, रमेश सोनी,जयनारायण निषाद, शिब्बू जायसवाल श्याम निषाद,देवेन्द्र सोनी,राहुल मिश्रा, सागर सोधिया,अंकित मखीजा, संजय रैकवार ,प्रमोद पाठक,अमित गौतम, सुमित जायसवाल ,शिवा यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी