अवैध मदिरा पर आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही

 अवैध मदिरा पर आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही

अवैध मदिरा पर आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही

1905 किलोग्राम महुआ लाहन, 19.5 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त

13 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध

कटनी (19 दिसंबर)- जिला में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय और निर्माण की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त विजयराघवगढ़ के ग्राम शांतिनगर, बरहटा, दडौर, चपना, हथेडा एवं ग्राम पथरहटा में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

           अभियान के दौरान जिसमें आबकारी की टीम बी द्वारा दबिश की कार्यवाही के दौरान कुल 1905 किलोग्राम महुआ लाहन, 19.5 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा तथा 21 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। इस दौरान कुल 13 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के तहत पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लाहन तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 1 लाख 94 हजार 790 रूपये है।

            कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, केशव प्रसाद उइके, मोना दुबे, आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया, सी.पी. त्रिपाठी, देवेन्द्र प्यासी एवं प्रियंका बोरकर मौजूद रहे। आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले मे इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post