जिले में पर्याप्त मात्रा में बीज भंण्डारित
कृषकों को हो रहा नियमानुसार वितरण
कटनी (9 दिसंबर) - कलेक्टर अवि प्रसाद कृषकों को खाद बीज की समस्या न इस हेतु निरंतर प्रयासरत रहते है। विगत दिवसों सरकारी बीज का किसानो को इन्तजार विभाग ने भेजी डिमांड कब आयेगा बीज पता नही संबंधी प्रकाशित खबर को कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुए उपसंचालक कृषि विभाग को मामले की जाँच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर उपसंचालक कृषि विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में रबी की मुख्य फसले गेंहू, चना, सरसो है जिस हेतु जिले में पर्याप्त बीज उपलब्ध है। जिले में रबी के कुल रकवा लगभग 23 हजार हेक्टेयर हेतु विभाग अंतर्गत प्रदर्शन हेतु गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों का क्रमशः 720, 2685, 280 एवं 22 क्विंटल बीज भण्डारित है। जिसका वितरण भी चयनित कृषकों को किया जा रहा है। सामान्य बीज वितरण हेतु सहकारी समितियों में गेंहू का 6366 क्विंटल एवं चना का 15.90 क्लिटल बीज भंण्डारित है। मण्डी प्रांगण स्थित बीज निगम के कार्यालय में भी गेंहू का 400 क्विटल बीज भण्डारित है। इसके अतिरिक्त निजी विक्रेताओं के पास गेंहू, चना, मसूर, अलसी एवं सरसों का क्रमशः 29943, 8489, 270, 137 एवं 75 क्विटल बीज भण्डारित है, जिसका वितरण कृषकों को हो रहा
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी