नेट लिंक सॉफ्टवेयर कम्पनी के द्वारा अधूरा किया गया पाइप विस्तारीकरण का कार्य, अधिकारी और नेताओं को दे रहे चुनौती।
ग्राम पंचायत धरवारा का मामला
ढीमरखेड़ा | जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धरवारा में पानी की टंकी का कार्य अधूरा पड़ा हुआ हैं। जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। लिहाजा पानी की टंकी को लेकर ग्रामीणों ने अनेकों बार जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराया लेकिन जिम्मेदार कुंभकर्णीय निद्रा में सोएं हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार चरम पर है जिसके कारण हमारी सुनवाई नहीं हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन का विस्तार कर पानी टंकी का निर्माण कराए जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि कटनी जिले के विकासखंड ढीमरखेड़ा क्षेत्र में कार्य प्रारंभ किया गया। परंतु नल कनेक्शन विस्तार व पानी टंकी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत धरवारा में अधूरा पड़ा हुआ हैं। ढीमरखेड़ा क्षेत्र में पानी की टंकी का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ऐसे में अधिकारियों का उदासीन रवैया के कारण न सिर्फ ठेकेदार के हौसले बुलंद है बल्कि मनमानी तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है।इधर निर्माण कार्य शुरू कई दिन हो चुके है बावजूद आज तक संबंधित विभाग के न अधिकारी और न ही कोई कर्मचारी निर्माण कार्य स्थल का जायजा लिया। जिससे गुणवत्ता को दरकिनार कर निर्माण कार्य हो रहे है।गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की शिकायत अब क्षेत्र के ग्रामीण प्रशासन से करने की तैयारी में हैं। विकासखंड ढीमरखेड़ा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से ठेकेदारी प्रथा से सभी ग्राम पंचायतों में नल जल का पाइप लाइन एवं पानी टंकी प्लेटफार्म बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत आदिवासी सुदूर अंचल क्षेत्र के सभी घर तक पीने हेतु शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
भूमिपूजन हुआ 7 अगस्त 2022 को कार्य पड़ा अधूरा
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धरवारा में विधायक बड़वारा विजयराघवेंद्र (बसंत) सिंह ने 7 अगस्त 2022 को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जलजीवन मिशन के तहत नल जल योजना जिसके तहत हर घर नल हर घर जल का नारा देते हुए कार्य को जल्द पूर्ण कर दिया जाएंगा ताकि ग्रामवासियों को जल्द पानी की समस्या से निजात मिलेगा लेकिन यहां ठेकेदार के हौसले बुलंद होने के कारण कार्य अधूरा पड़ा हुआ हैं। ग्रामवासी बेहद परेशान हैं अनेकों जगह शिकायत करने के बाद भी नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं हो सका। जो कि निर्माण कार्य 1.75 करोड़ की लागत से पूर्ण होना था लेकिन निर्माण कार्य में ठेकेदार का ध्यान नहीं हैं।
पाइप बने नमूना, ग्रामीण परेशान
देखने के लिए पाइप ठेकेदार के द्वारा नमूना के रूप में रखा गया है ताकि ऐसा लगे कि बहुत जल्द कार्य हों जाएगा लेकिन कार्य लगता हैं अधूरा ही पड़ा रहेगा। अनेकों बार शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। चंद पैसों के कारण जो अधिकारी - कर्मचारी अपना ईमान बेच रहे हैं। इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अगर कार्य नहीं करवाना था तो पाइप नमूना के लिए क्यूं रखे हैं, जो कि ठेकेदार की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है।
गुणवत्ताहीन पानी टंकी प्लेटफार्म बनाए जा रहे
ढीमरखेड़ा विकासखंड के अनेकों ग्राम पंचायत में गुणवत्ताहीन पानी टंकी प्लेटफार्म का ढलाई कार्य करवाया जा रहा है। इस प्रकार की स्थिती विकासखंड ढीमरखेड़ा के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल के लिए लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है परंतु ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे है। ग्रामीणों के घरों तक नल लगाने के लिए पाइप लाइन विस्तार में गुणवत्ताहीन सामान का उपयोग किया जा रहा है तो वहीं पानी टंकी प्लेटफार्म ढलाई का कार्य काफी घटिया स्तर का कम सरिया डाल कर किया जा रहा है। वहीं ढलाई के लिए 4-1 की जगह 10-1 के सीमेंट कंक्रीट मसाला डाल कर प्लेटफार्म ढलाई का कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि निर्माण कार्य शुरू हुए कई दिन हो चुके है बावजूद इसके आज तक विभाग के अधिकारी और न ही कर्मचारी मौके पर पहुंच निर्माण कार्य का जायजा नहीं लिया। अधिकारियों के जायजा लेने नहीं आने पर ठेकेदार के हौसले बुलंद हो चुके और मनमानी तरीके से निर्माण कराया जा रहा है। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराने से नाराज हुए क्षेत्र के ग्रामीण अब प्रशासन से शिकायत करने की तैयारी में है।
गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य
जल जीवन मिशन योजना के तहत अधिकांश गांवों में जो काम चल रहा है। ग्रामीणों ने कराए जा रहे निर्माण को न सिर्फ घटिया बताया बल्कि गुणवत्ताहीन कराने का आरोप लगाया है। पानी सप्लाई के लिए बन रहे पानी टंकी, नल कनेक्शन एवं पाईप के गुणवत्ता को लेकर गांव के लोग असंतुष्ट है।
अधिकारी कर्मचारी ने नहीं लिया कार्य का जायजा
विकासखंड ढीमरखेड़ा अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन विस्तार सहित प्लेटफार्म का ढलाई का कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू होने के बावजूद आज तक संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और न ही कर्मचारी कार्यस्थल का जायजा लेना मुनासिब नहीं समझा। ऐसे में ठेकेदार किस तरह के मटेरियल का उपयोग कर रहा हैं, इसकी निगरानी करने जिम्मेदार नहीं आते जिसके कारण ठेकेदार के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी