बरसते पानी में बुवाई की जानकारी लेने खेतों में पहुंचे कलेक्टर

 बरसते पानी में बुवाई की जानकारी लेने खेतों में पहुंचे कलेक्टर

बरसते पानी में बुवाई की जानकारी लेने खेतों में पहुंचे कलेक्टर

कटनी (06 दिसंबर) - विकासखंड ढीमरखेड़ा  के भ्रमण के दौरान बुधवार को कलेक्टर अवि प्रसाद ग्राम भैंसवाही में किसानों से भेंट कर खाद -बीज की उपलब्धता की स्थिति जानने बोनी कर रहे किसान से मिलने बरसते पानी के बीच खेतों में जा पहुंचे।

      कलेक्टर श्री प्रसाद ने भैंसवाही के किसान विनय यादव से उनके खेत में ही पहुंच कर फसल की पैदावार समीर से मिलने वाली खाद और धान उपार्जन हेतु पंजीयन व्यवस्था पर चर्चा की। उनके सहित अन्य स्थानीय किसानों की समस्याओं को जाना। कलेक्टर ने कृषक श्री यादव से उन्नत बीज की उपलब्धता की जानकारी ली और पूछा की रबी में की जाने वाली फसलों की बुवाई के लिए बीज कहा से लेते हैं। उन्होंने इस अंचल में सबसे अधिक बोई जाने वाली फसलों और उनकी उत्पादकता की  स्थित की भी जानकारी ली।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post