राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में प्राइवेट सेक्टर की सहभागिता बढाने हेतु सेंसटाईजेशन वर्कशॉप का आयोजन।

 राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में प्राइवेट सेक्टर की सहभागिता बढाने हेतु सेंसटाईजेशन वर्कशॉप का आयोजन।

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में प्राइवेट सेक्टर की सहभागिता बढाने हेतु सेंसटाईजेशन वर्कशॉप का आयोजन।

बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने निजी और शासकीय चिकित्सक मिलकर करें काम।

कटनी (19 दिसंबर) - पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में प्राइवेट कैमिस्टों तथा आयुष,यूनानी, हौम्योपैथी तथा एलोपैथी चिकित्सकों की सेंसटाईजेशन वर्कशॉप (सीएमई) का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) द्वारा शनिवार को किया गया है।

            नगर में सेवायें दे रहे शासकीय एवं प्राइवेट एलोपैथी चिकित्सकों की सेंसटाईजेशन वर्कशॉप का आयोजन रात्रि 08 बजे से होटल उर्वशी में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आईएमए की जिला कार्यकारिणी के सभी एलौपैथी चिकित्सकों की उपस्थिति रहीं। सीएमई को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर एवं उपलब्धता को उन्नत किये जाने की दिशा में प्रयासों को बढाने की जरूरत बताते हुए प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा शासकीय चिकित्सा तंत्र को सहयोग प्रदान करने तथा आवश्यक जानकारियां साझा करने का आव्हान किया।

                        वर्कशाप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेंद्र दीवान द्वारा बताया गया कि राज्य क्षय मुख्यालय, भोपाल द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में कटनी जिले में प्राइवेट सेक्टर की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से तीन चरणों में सेंसटाईजेशन वर्कशॉप का आयोजन राज्य क्षय मुख्यालय, भोपाल से डॉ. जीतेश कौरव, जबलपुर डिवीजन के डब्ल्यूएचओ के सलाहकार डॉ. योगेश शर्मा की उपस्थिति में किया गया।

                        कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम कटनी नगर में कार्यरत प्राइवेट कैमिस्टों की सेंसटाईजेशन वर्कशॉप का आयोजन अपरान्ह 12 बजे से एवं मध्यान्ह 03 बजे से जिले के आयुष, यूनानी, हौम्योपैथी चिकित्सकों की सेंसटाईजेशन वर्कशॉप का आयोजन सीएमएचओ सभाकक्ष, कटनी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अठ्या की अध्यक्षता में किया गया जिनमें नगर के कैमिस्टों एवं आयुष, यूनानी, हौम्योपैथी विधा में कार्यरत चिकित्सकों की उपस्थिति प्रमुखता से रही।

                                     सीएमएचओ डॉ. राजेश अठया ने इस अवसर पर प्राइवेट चिकित्सकों को क्षय कार्यक्रम में मौजूदा स्थितियों पर चर्चा करते हुए होने वाले नवाचारों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य क्षय मुख्यालय, भोपाल से पधारे डॉ. जीतेश कौरव एवं डब्ल्यूएचओ सलाहकार डॉ. योगेश शर्मा ने उपस्थितों को टीबी कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत तकनीकी जानकारी स्लाईड प्रिजेंटेशन के माध्यम से प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम समन्वयक (एनटीईपी) श्री आशीष केशरवानी ने सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त किया।

                        कार्यक्रम में आईएमए की जिला कार्यकारिणी सदस्यों सहित नगर के समस्त वरिष्ठ शासकीय एवं प्राइवेट चिकित्सक, जिला क्षय केंद्र कटनी के कर्मचारीगण, जिले में कार्यरत पीपीएसए एजेंसी दीपक फाउंडेशन की पूरी टीम उपस्थित रही।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post