विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिविर के माध्यम से दी योजनाओं की जानकारी
चारों विधानसभा की 6 जनपद पंचायतों के 12 ग्रामों मे निकली यात्रा
योजनाओं की दी गई जानकारी
कटनी (21 दिसंबर )- विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले की चारों विधानसभा की समस्त नगर पंचायतों की ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर किया जा रहा हैं। गुरुवार को चारों विधानसभा की 6 जनपद पंचायतों के नियत 12 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची इस दौरान दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में हितग्राहियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इन शिविरों में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविरों में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी जाकर पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। यात्रा के दौरान प्रचार रथ के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने संबंधी योजनाओं के संचालन बारे में जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गई।
इन ग्राम पंचायतों से निकली यात्रा
गुरुवार को यात्रा ग्राम पंचायत बड़वारा के बरछैका, बड़ेरा, बोरहीबंद के मटवारा, बंघी स्टेशन, ढ़ीमरखेड़ा के महगवां दैगवा एवं कोठी, कटनी के घघरीखर्द एवं बडेरा, रीठी के गोदान एवं कठौतिया सहित जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के बडारी एवं कलहरा ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को 12 ग्राम पंचायतों में पहुँचेगी यात्रा
रूट चार्ट के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा 22 दिसम्बर शुक्रवार को विधानसभा मुड़वारा की जनपद पंचायत कटनी के सेक्टर कैलवारा कला की ग्राम पंचायत पठरा, पूछीं, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के सेक्टर नन्हवाराकला की ग्राम पंचायत गुड़गुड़ौहा, जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा के सेक्टर ढ़ीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत सगौना, बांध, जनपद पंचायत बड़वारा के सेक्टर बड़वारा की ग्राम पंचायत रूपौंद, भगनवारा, जनपद पंचायत बहोरीबंद के सेक्टर स्लीमनाबाद की ग्राम पंचायत सिंहुंड़ी (छपरा), जनपद पंचायत रीठी के सेक्टर बड़गांव की ग्राम पंचायत लालपुरा, तिघराकला पहुंचेगी।
चीफ एडिटर अज्जू सोनी