शासकीय महाविद्यालय बरही में मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
ऊर्जा संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को किया गया जागरूक
कटनी (14 दिसंबर) - शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी एवं भोज समन्वयक डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ऊर्जा साक्षरता अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डॉ. अरविंद सिंह ने विद्यार्थियो को बताया कि हमारा प्रयास तभी सार्थक होगा जब देश के सभी नागरिक ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक हों और अपनी सक्रिय सहभागिता निभायें। एक जागरूक नागरिक होने के नाते हमें प्रतिदिन दिनचर्या के छोटे-छोटे कार्याे जैसे अनावश्यक चल रहे बिजली के बल्ब, पंखे, ए.सी. एवं बिजली के अन्य उपकरणों को बंद करके हम ऊर्जा संरक्षण में अपना योगदान देकर ऊर्जा संरक्षण के जागरूकता अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दे सकते है।
डॉ. सुनीता सिंह विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र ने बताया कि हम जीवन में प्रतिदिन विभिन्न रूपों में ऊर्जा का उपयोग करते है अतः भविष्य में ऊर्जा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसका संरक्षण आवश्यक है साथ ही विद्यार्थियो से ऊर्जा के प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। डॉ. के. के. विश्वकर्मा ने बताया कि हमें छोटी दूरियों के लिए पैदल चलना, निजी वाहन की जगह सार्वजनिक वाहन का उपयोग तथा अन्य कार्याे के माध्यम से ऊर्जा का दुर्याेपयोग एवं अनावश्यक प्रयोग रोकना भी ऊर्जा संरक्षण के अंतर्गत ही आता है साथ ही ऊर्जा संरक्षण दिवस का महत्व एवं इसे मनाने के कारणों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि वर्ष 2001 में भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 को लागू किया गया। इसी अधिनियम के पश्चात ही प्रतिवर्ष ऊर्जा संरक्षण हेतु 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया जाता है। डॉ. मंजुलता साहू ने सभी विद्यार्थियों से बताया कि ऊर्जा का अनावश्यक उपयोग नही करना चाहिए एवं कम से कम ऊर्जा का उपयोग करते हुए कार्य को संपन्न करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी द्वारा विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ रश्मि त्रिपाठी, सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. राकेश दुबे, डॉ आर जी सिंह, डॉ मंजुलता साहू, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ शिवानी बर्मन, डॉ. के. के. निगम, श्री मनीष मिश्रा, डॉ. रूपा शर्मा, डॉ पुष्पेंद्र तिवारी, श्री पवन दुबे, श्री अनुराग सोनी, कैश अंसारी, श्रीमती अनीता सिंह, ऋषभ त्रिपाठी, श्री कृष्णपाल सिंह, सौरभ सिंह, सोनम पाण्डे, रावेंद्र साकेत, सुश्री संतोषी तिवारी, पुष्पलता विश्वकर्मा, आशीष शर्मा, चंद्रभान विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, महिमा तिवारी, अजय सेन, सतीश विश्वकर्मा, रवि साहू तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थिति रहे ।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी