विद्यार्थियों ने एड्स से बचाव एवं रोकथाम के प्रति किया जागरूक

 विद्यार्थियों ने एड्स से बचाव एवं रोकथाम के प्रति किया जागरूक

विद्यार्थियों ने एड्स से बचाव एवं रोकथाम के प्रति किया जागरूक

कटनी (9 दिसंबर) - शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस के खरे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में डॉक्टर आर पी सिंह जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजनाडॉक्टर माधुरी गर्ग कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में एचआईवी एड्स के बचाव व रोकथाम हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

           प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने सहभागिता की एचआईवी एड्स वायरस धीरे-धीरे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है। पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एचआईवी एड्स संक्रमण की रोकथाम और किन-किन चीजों से फैलता है तथा इससे कैसे बचा जा सकता है के बारे में विस्तार से पोस्टर के माध्यम से रेखांकित किया एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक किया। रेड रिबन क्लब के तहत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर नाहिद सिद्दीकी,श्रीमती उर्मिला दुबे एवं डॉक्टर प्रतिमा त्रिपाठी रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता  में प्रथम स्थान प्रतीक्षा कोरी बीए तृतीय वर्षद्वितीय स्थान पारुल त्रिपाठी एम ए प्रथम सेमेस्टर तथा  तृतीय स्थान मधु चौधरी बीए प्रथम वर्ष को प्राप्त हुआ ।पुरस्कार वितरण 14 दिसंबर 2023 को समय 1रू00 च्ड बजे से  किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथमद्वितीय,तृतीय स्थान प्रतिभागियों को रुपए 300 रुपए, 200 रुपए एवं 100 रुपए पुरस्कार राशि के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विक्रम सिंहरवि कुमारदेवकी चौधरी,अभिलाषा साहूरिया देवशिवम कुमार लोहार,प्रगति सिंह,रुची पटेलरीतू पटेलअदिति त्रिपाठी,श्रूति साहू,प्रियांशी कोरीआदर्श तिवारी उपासना कुशवाहा आदि का सक्रिय सहयोग रहा।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post