कलेक्टर ने मंत्रमुग्ध हो सुना दृष्टिबाधित प्रेम सुख से देवी गीत
कटनी 14 दिसंबर - बहोरीबंद तहसील के खड़रा दुर्गा मंदिर में मॉ जगदंबे का दर्शन पूजन करने पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद यहां के स्थानीय दृष्टिबाधित दिव्यांग प्रेम सुख वासुदेव के वादन और गायन कला के मुरीद हो गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रेम सुख के गाये भजन को सुना। प्रेम सुख के सधे हाथों से ढोलक पर थाप पडते ही गूंजे सुरों और संगीत के साथ दिव्यांग प्रेम सुख के गले से निकली सुरीली आवाज पर मंत्रमुग्ध हो कलेक्टर श्री प्रसाद ने पूरी तल्लीनता से देवी गीत सुना।
दिव्यांग प्रेम सुख की गायन और वादन कला से खासे प्रभावित कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रेम सुख के गीत और संगीत की जमकर सराहना की और शाबाशी दी। प्रेम सुख द्वारा कलेक्टर को सुनाये गये देवी गीत के बोल थे............ कहॅं जाये मैया ........ कहॅं जाये मैया.......... आसन छोंड कहॅं जाये मैया .............. जिसे सुनकर मैहर की शारदा माता के भक्ति रस में डूबे कलेक्टर आध्यात्मिकता से भाव विभोर होकर अभिभूत हो गये । उन्होंने प्रेम सुख की गायन कला की जमकर सराहना की।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी