रेप केस में झूठा फंसाने अधिवक्ता को दी धमकी,ब्लैकमेलिंग करने वाली महिला के खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण
उमरियापान । अधिवक्ता को दुष्कर्म केस में झूठा फंसाने की धमकी देकर एक महिला के द्वारा ब्लैकमेलिंग करते हुए 25,000 रूपए की डिमांड किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सिहोरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कमलेश सोनी पिता बृजलाल सोनी निवासी वार्ड नंबर 2 सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सिहोरा न्यायालय में वकालत करते है। शिवानी गुप्ता निवासी वार्ड 17 सकरी मोहल्ला खितौला निवासी से 6 सितंबर को एक मुकदमे में सलाह लेने मिली थी। मुकदमे में मदद करने के लिए उससे कह दिया था। शिवानी गुप्ता से मोबाइल पर 9 से 10 बार फोन पर बात हुई किंतु वह संबंधित फाइल लेकर नहीं आई। शिवानी मुझे फोन लगाकर बात करने लगी और इसी नंबर से व्हाट्सएप से मैसेज करने लगी और चैट करने लगी। 5 दिसम्बर को शिवानी न्यायालय गेट के बाहर 25,000 रूपए की मांग करते हुए धमकाने लगी कि अगर मुझे रूपए नहीं दिए तो बलात्कार के झूठे मामले में फंसा कर बदनाम कर दूंगी और जेल भिजवा दूंगी। इस मामले से जुड़ा एक मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद मामला थाने तक जा पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। विदित हो कि शहर से लेकर ग्रामीण अंचल मेें महिलाओं का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो लोगों को रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए ब्लैकमेलिंग करता है।
इसके पूर्व में भी अनेकों लोगों को अपने मायाजाल में फसाया
शिवानी गुप्ता का मानो जैसे ये नियमित कार्यप्रणाली हों ये कोई पहला मामला प्रकाश में नही आया वरन इसके पूर्व में भी अनेकों मामले शिवानी गुप्ता के प्रकाश में आते रहें हैं। सबसे पहले शिवानी गुप्ता लक्ष्मी पतियों को अपने मायाजाल में फसाती हैं इसके बाद पैसों की डिमांड की जाती हैं अगर जो शिवानी गुप्ता की बात को नहीं मानता उसके बाद शिवानी गुप्ता अपना रौद्र रुप धारण करते हुए कानूनी मायाजाल की धमकी सुनाती हैं ताकि व्यक्ति डर जाएं लेकिन इस बार पासा पलट गया हैं क्यूंकि इस बार काले कोर्ट वाले वकील फंसे हैं जो कि शिवानी गुप्ता को कानून का पाठ, कानून की पाठशाला कोर्ट में पढ़ाएंगे।
पत्रकारिता शिवानी गुप्ता जैसे लोगों के कारण हुआ बदनाम
शिवानी गुप्ता जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले पत्रकार के कारण जो अद्भुत प्रतिभा के धनी पत्रकार हैं उनकी छवि पर भी लोगों के द्वारा प्रश्न चिन्ह खड़े किए जा रहे हैं। विदित हैं कि ऐसे पत्रकारों को जिनका पेशा ही लोगों को ठगी करना और भी अपराधिक घटनाओं को जो अंजाम दे रहे हैं उनको जनसंपर्क अधिकारी मामला को संज्ञान में लेते हुएं कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि आने वाले निकट भविष्य में इस तरह की घटना कोई अन्य कारित न कर सकें। इसके पूर्व में शिवानी गुप्ता ने भाजपा नेता और पुलिस कर्मचारी को अपना निशाना बनाया था। सूत्रो ने बताया कि मानो जैसे इसी धोखाधड़ी के कारण शिवानी गुप्ता का जीवनयापन चलता रहा हों। जब एक जगह का काम पूरा हों जाता तो शिवानी गुप्ता दूसरा रास्ता देखने लगती थीं सावधान होकर ऐसे लोगों से सावधानी बरतें। अगर किसी के द्वारा इस तरह की किसी भी घटना को अंजाम दिया जाता हैं तो तत्काल पुलिस की मदद ले ताकि ऐसे लोगों के हौसले बुलंद न हों सके और तत्काल जेल भेजा जा सके।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी