खुले में मांस मछली के विक्रय पर प्रतिबंध हेतु दुकानों का सघन निरीक्षण
कटनी (18 दिसंबर) - शासन द्वारा जारी आदेश के परिपालन में जिले मे खुले में मांस, मछली के विक्रय पर प्रतिबंध हेतु जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर विगत दिवस खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा भ्रमण कर मिशन चौक कटनी स्थित मांस, अंडे, मछली आदि विक्रय करने वालों को दिशा निर्देशों के संबंध मे अवगत कराते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के पालन की कार्यवाही कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत लाइसेंस की शर्ताे के संबंध में समझाइश दी गई कि कोई भी मीट विक्रेता खुले में मीट ,मछली, अंडे का विक्रय नही करेंगे अन्यथा नियमानुसार सख्त कारवाई की जाएगी। मार्डन एग्स एंड चिकन सेंटर ,कटनी एग्स एंड चिकन सेंटर,इंडियन एग्स एंड चिकन सेंटर ,अज्जू भाई मछली वाले,न्यू गोल्डन एग्स एंड चिकन सेंटर उक्त दुकानों पर कारवाई की गई।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी