सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने जिला जेल कटनी में निरुद्ध महिला कैदियों को किया स्वेटर का वितरण
कटनी (13 दिसंबर ) - सेवा ही परमो धर्म के बोध वाक्य का अनुसरण करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती के सदस्य निरंतर सेवा के कार्य में रत रहते हैं। कड़कड़ाती ठंड में गर्म कपड़ों की आवश्यकता रखने वाले जनों को स्वेटर एवं गर्म कपड़ों का वितरण लगातार कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में कटनी जिला जेल में विचाराधीन सभी महिला कैदियों को बुधवार को स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अवि प्रसाद खासतौर पर मौजूद रहे।
महिला बंदियों को स्वेटर वितरण के दौरान सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से जिला संघचालक डॉक्टर अमित साहू, नगर संघचालक किशोर ओचानी, अमित कनकने, संजय त्रिपाठी, श्रीमती आरती सोनी और सेवा भारती के सचिव पुनीत नगरिया उपस्थित रहे।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी