पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा किया गया नवाचार पुलिस बल में आपसी सौहार्द, समन्वय व एकता की भावना एवं मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से
कटनी।जिले की सुरक्षा के दायित्वों का निवर्हन करने वाले पुलिस जवानों के ऊपर कार्य के बढ़ते दवाब और मानसिक व शारीरिक शिथलता को दूर करने एवं पुलिस बल में आपसी सौहार्द, समन्वय व एकता की भावना एवं मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिसकर्मियों के बीच खेलकूद, गायन एवं बड़े भोज का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा नवाचार किया गया है। इसमें अनुविभाग स्तर पर टीम गठित कर विभिन्न खेलकूद कुर्सी दौ़ड, रस्साकस्सी, मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेलों का आयोजन पुलिस लाईन ग्राउंड में किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी।
पुलिसकर्मियों के मानसिक तनाव को दूर करने खेलकूद प्रतियोगिता, अनुविभाग स्तर पर भिड़ी टीमें – रस्साकस्सी प्रतियोगिता में शहर, विजयराघवगढ,स्लीमनाबाद अनुभाग की टीमो के बीच खेला गया, जिसमें शहर की टीम द्वारा विजय प्राप्त की गई । मटकी फोड में कोतवाली टीआई आशीष शर्मा, कुठला टीआई अभिषेक चौबे, सूबेदार मोनिका खडसे, म.आर. दीक्षा जैन, आरक्षक अमित सिंह द्वारा मटकी फोडकर विजेता बने । कुर्सी दौड प्रतियोगिता में उनि. प्रतीक्षा चंदेल विजेता एवं थाना प्रभारी यातायात रनि. राहुल पाण्डेय उपविजेता रहे।
एसपी श्री रंजन द्वारा बीते दिनो संपन्न हुये चुनाव एवं त्यौहारो में अथक परिश्रम व लगन से ड्यूटीरत रहकर सकुशलता से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की । एवं कहा कि इस तरह के सामूहिक भोज के आयोजन से पुलिस में एक परिवार की भावना विकसित होती है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित कराया गया जो पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रक्षित निरीक्षक कटनी संध्या राजपूत की प्रशंसा की गई।
बडे भोज के आयोजन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया, सीएसपी श्रीमति ख्याति मिश्रा, एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर, एसडीओपी वि0गढ श्री केपी पटेल, डीएसपी अजाक श्री प्रभात शुक्ला, शहर एवं देहात के थाना / चौकी प्रभारी अपने दल-बल के साथ उपस्थित रहें।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी