कोषालय अधिकारी शैलेष गुप्ता का निलंबन समाप्त
जिला कोषालय अधिकारी कटनी पद पर हुई पदस्थापना
कटनी (05 दिसंबर) - संभागायुक्त जबलपुर अभय वर्मा ने जिला कोषालय अधिकारी शैलेष गुप्ता का पक्ष सुनने के बाद उनका निलंबन समाप्त कर दिया है और श्री गुप्ता की पदस्थापना जिला कोषालय अधिकारी कटनी के पद पर कर दी है।
संभागायुक्त द्वारा मंगलवार को इस संबंध में जारी किये आदेश मे जिला कोषालय अधिकारी श्री गुप्ता की निलंबन अवधि सभी प्रयोजनों के लिए कर्तव्य अवधि मान्य किया जाकर अनुशासनात्मक प्रकरणों का समाप्त कर दिया है।
विदित हो कि श्री गुप्ता द्वारा बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय छोडने और विधानसभा निर्वाचन के मतदान कार्य में लगे मतदान दलों को मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने पर कलेक्टर अवि प्रसाद की अनुशंसा और प्रस्ताव पर निलंबित किया गया था।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी