विभागों मे लंबित मामलों का करें गंभीरता से निराकरण - कलेक्टर श्री प्रसाद

 विभागों मे लंबित मामलों का करें गंभीरता से निराकरण - कलेक्टर श्री प्रसाद

विभागों मे लंबित मामलों का करें गंभीरता से निराकरण - कलेक्टर श्री प्रसाद

टी.एल बैठक में प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश

कटनी (18 दिसंबर) - कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार 18 दिसंबर को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अवि प्रसाद ने आयोजित बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों को पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन प्रतिवेदन का रिव्यू किया। साथ ही उच्च न्यायालय के लंबित प्रकरणों, अवमानना के प्रकरणों और आयोग से प्राप्त शिकायतों के साथ ही विभागीय लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर सख्त और स्पष्ट निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

            बैठक के दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, एस.डी.एम कटनी राकेश चौरसिया, एस.डी.एम बहोरीबंद प्रमोद मिश्रा, एस.डी.एम ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उईके सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।

    आयोग एवं न्यायालयीन प्रकरणों पर करें कार्यवाही

            बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, लोकायुक्त प्रकरण सहित मनव अधिकार आयोग को प्राप्त शिकायतों पर शीध्र कार्यवाही करते हुए लंबित प्रतिवेदनों को शीध्र प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद नें विभिन्न विभागों के उच्च न्यायालय में लंबित अवमानना संबंधी प्रकरण की समीक्षा कर प्रत्येक प्रकरण पर जवाबदावा प्रस्तुत करनें की हिदायत विभागीय अधिकारियों की दी। राजस्व विभाग के प्रचलित अवमानना प्रकरणों के रिव्यू के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाकर अतिक्रमण के प्रकरणों में कार्यवाही करनें एवं तहसीलदारों की बैठक आयोजित कर लंबित प्रकरणों में गति लाकर निराकरण के निर्देश अनुविभागीय अधिकारियों को दिए।

             स्कूल परिसर के अतिक्रमणों की समीक्षा

            स्कूल परिसर में अतिक्रमण के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा कर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा डी.ई.ओ एवं डी.पी.सी को सूची माह दिसंबर 2023 की स्थिति में अपडेट कर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर संबित एस.डी.एम को उपलब्ध कराते हुए निराकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

            कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा दूधी परियोजना के निर्माण कार्य मे आवश्यक वन भूमि के बदले वैकल्पिक वृक्षारोपण हेतु जिले की चिन्हांकित राजस्व भूमि को दूधी परियोजना के विरूद्ध आरक्षित भूमि को वन विभाग को हस्तांतरण करनें के संबंध में एस.एल.आर एवं फारेस्टर विभाग से जानकारी ली जाकर आज से ही कार्यवाही प्रारंभ कर 22 दिसंबर तक प्रकरणों का निराकरण करनें के निर्देश दिए।

            बैठक में पूर्व पर्यावरणीय स्वीकृति में निहित शर्ताे अनुसार वृक्षारोपण एवं सी.ई.आर गतिविधियों हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले में स्वीकृत कुल पट्टे  एवं माइनिंग की जानकारी ली जाकर प्रति सप्ताह मीटिंग आयोजित करनें के निर्देश जिला खनिज अधिकारी को दिए।

            बैठक के दौरान कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना हेतु खाद्यान आवंटन, ब्रिस्क पोर्टल पर दर्ज राजस्व वसूली, पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी, बड़वारा में मोहरा नाला मे तालाब का निर्माण कराये जाने, राजसात वाहनों की नीलामी, खाद एवं फर्टिलाईजर की उपलब्धता, मिलवाटी खाद पदार्था के विरूद्ध की गई कार्यवाही, नवीन परिसर मे गर्ल्स कॉलेज शिफ्ट करने, जिला नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्र की स्थापना सहित अन्य प्रकरणों का रिव्यू किया जाकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post