प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत ग्राम हररई व कोठी में आयोजित हुए शिविर

 प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत  ग्राम हररई  व कोठी में आयोजित हुए शिविर

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत  ग्राम हररई  व कोठी में आयोजित हुए शिविर

शासकीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

कटनी 30 दिसंबर।प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत शनिवार को जनपद पंचायत ढीमरखेडा के ग्राम हररई  व ग्राम कोठी में पीएम जनमन शिविर का आयोजन किया गया।

 शिविर अंतर्गत बैगा हितग्राहियों के आधार कार्ड निर्माण, आधार अपडेशन, राशन पर्ची, उज्जवला योजना, आयुष्मांन कार्ड आदि के आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया गया। इस दौरान  आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हितग्राहियों का  स्वास्थ्य  परीक्षण, सिकिल सेल एनीमियां की जॉच हेतु सेम्पल लिए गए व टी.बी. की स्क्रीनिंग की गई।

शिविर में आदिमजाति कल्याण विभाग से  संजय कुशवाहा, लक्ष्मी पटेल,  रामकृष्ण लोधी सरपंच  सीताराम, सचिव धनसिंह परस्ते के अलावा राजस्व् विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, गैस एजेन्सी ढीमरखेडा, स्वास्थ्य  विभाग व आदि विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post