जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस,वरिष्ठ नेताओ को सम्मानित कर धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों को बचाने का लिया संकल्प.
कटनी-/अभा कांग्रेस की स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने एवं 139 वे वर्ष में प्रविष्ठ होने पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक स्थल जवाहर चौक में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया की अध्यक्षता एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान विधान सभा प्रत्याशी मिथलेश जैन मप्र कांग्रेस शिक्षा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी पूर्व प्रदेश महामंत्री अरविन्द राकेश जैन कक्का महिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय रजनी वर्मा(शहर)माधुरी जैन(ग्रामीण)जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला की विशेष उपस्थिति वरिष्ठ कांग्रेस नेता मारूफ अहमद हनफी के संचालन एवं कार्यवाहक अध्यक्ष रौनक खंडेलवाल द्वारा आभार व्यक्त किए जाने के साथ सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्" के साथ की गई तदुपरांत जिला अध्यक्ष विक्रम खम्परिया एवं करण सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया।झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्र गान "जन गण मन" का गायन किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस को अपनी लंबी सेवा देने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमजान भारती,राजाराम यादव,तुलाराम गौंटिया,बरंदमल चांदवानी,श्याम पाहुजा,गोविंद पप्पू गोयनका,श्रीमति कल्पना पाठक एवं वरिष्ठ नेत्री कु लता खरे जी तथा जिला अधिवक्ता संघ के दूसरी निर्वाचित हुए अध्यक्ष अमित शुक्ला का तिलक वंदन करते हुए शॉल श्रीफल एवं माला से सम्मान किया गया।
इस अवसर परजिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस के भविष्य को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं वे तथ्यपरक कम,पूर्वाग्रह-प्रेरित ज्यादा हैं।विफलता और पराजय से कांग्रेस कभी अनजान नहीं रही है,लेकिन यह सच्चाई है कि जब-जब केन्द्र में गैर कांग्रेसी सरकारें सत्तारूढ़ हुई हैं,देश की अर्थव्यवस्था चरमराई है,जातिवादी,अवसरवादी और फिरकापरस्ती गठजोड़ मजबूत हुआ है।धर्मनिरपेक्षता के नैतिक मूल्यों को चोट पहुंची है और गरीबों एवं कमजोर वर्गों की भलाई के काम नहीं हुए।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि अपने स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस को अपने गौरवपूर्ण अतीत के सिंहावलोकन,वर्तमान में आत्मावलोकन और उज्ज्वल भविष्य के चिंतन की जरूरत है।आज ऐसी शक्तियां देश पर हावी हैं,जिनका लक्ष्य लोकतांत्रिक,धर्मनिरपेक्ष भारत के बजाए कुछ और है और जो भारत के बहुलतावादी चरित्र को ही खत्म करना चाहती हैं उनसे संघर्ष जारी रहेगा।
विधानसभा प्रत्याशी मिथलेश जैन ने कहा कि हमें श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी श्रीमती सोनिया गांधी जी श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के रूप में कांग्रेस के नेतृत्व पर गर्व है,जिनका संकल्प देशहित में सेवा-भाव से काम करना है।अडिग संकल्प,स्पष्ट दिशा और मजबूत इरादों के साथ वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस को मदांध सत्ता की चुनौती के सामने खड़ा होना है,ताकि आने वाले समय में हमारी नीतियों,सिद्धांतों और कार्यक्रमों की वजह से समाज के सभी वर्गों का विश्वास और समर्थन कांग्रेस को हासिल हो।
इस अवसर पर रामनरेश त्रिपाठी,आफताब अहमद,ललित सोनी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विजय पटेल,शहर के कार्यवाहक अध्यक्ष राजकिशोर यादव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद पटेल,कमल पांडेय,शंकर सेन,संजय सिंह गोरा,शिवकुमार जालिम यादव,गोविंद सचदेवा,डॉ सनत तिवारी,डॉ बी के तोमर,विनय सोनू पांडेय,ओमप्रकाश कुशवाहा,संदीप यादव,मुकेश पाठक, रामचंद्र मूलवानी,राजकुमार विश्वकर्मा,विजय मंगल चौधरी, अजय गौंटिया,विनोद डेंगरे, रमेश अहिरवार, दिलदार खान,इकबाल अनवर, हरीशंकर बाजपेई,शुभम् सोनखरे, बृजेश मिश्रा,रमेश प्यासी,सुनील श्रीवास,विनीत जायसवाल,जितेंद्र गुप्ता, हरनाम सुंदरानी,प्रशांत जैन,गगन तिवारी,माधवेंद्र सिंह,गोपी कंदेले, जीतू चौरसिया,रवि महतो,सुरेंद्र यादव आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट कटनी से श्यामलाल सूर्यवंशी