सुनसान इलाके में इश्क लड़ा रहे थे प्रेमी युगल, महिला पुलिस टीम ने मारी रेड, जब प्रेमी जोड़ों से पूछा नाम पता तो छूटे पसीने, एसपी के निर्देश पर हो रही कार्यवाही
कटनी। सुनसान इलाकों में प्रेमी युगलों द्वारा वक्त बिताने के कारण कई बार अपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर आज महिला पुलिस थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ ऐसे चिन्हित ठिकानों पर जांच करने पहुंची जहां उन्होंने सुनसान इलाकों में प्रेमी युगलों को पकड़ा और उन्हें सख्त हिदायत देते हुए वहां से रवाना किया।
महिला एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने अपराध समीक्षा बैठक में जिलों के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को महिला एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं। महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों को लेकर संवेदनशील जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये थे कि शहर में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु सुबह-शाम पेट्रोलिंग करे एवं शहर के ऐसे गार्डन, पार्क चिन्हित करें, जहां युवा अक्सर देखे जाते हैं। उन स्थानों पर पेट्रोलिंग सघन किए जाने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक श्री रंजन के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी द्वारा शहर के स्कूल, कॉलेज, छात्रावासो के समीप पेट्रोलिंग की जा रही है।
आज 04 दिसंबर की सुबह महिला थाना प्रभारी मधु पटेल अपने स्टाफ के साथ सुरम्य पार्क, जागृति पार्क व सुनसान जगहों पर पेट्रोलिंग करने पहुंची। इस दौरान कई लड़के-लड़कियां बैठे मिले। पुलिस टीम द्वारा लड़के लड़कियों का नाम पता पूछकर रजिस्टर में एंट्री करने लगे जिस पर लड़के-लड़कियां सकते में आ गए। महिला थाना प्रभारी मधु पटेल द्वारा लड़कियों को समझाया गया कि सुनसान इलाके में अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहें, जहां कहीं भी जावे अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दें।
विशेष संवाददाता:-प्रिया दुबे की रिपोर्ट